रिपोर्ट,अमित कुमार के साथ विनीत कुमार ( परिपाटी न्यूज़)
कांठ, मुरादाबाद (परिपाटी न्यूज़)नगर पंचायत कांठ के वार्ड नंबर 13 में चल रहे हैं निर्माण कार्य में घटिया सामग्री लगाने पर सभासदो ने रुकवाया निर्माण कार्य,जिस पर सभासदों का कहना है कि हो रहे सड़क निर्माण कार्य में लगाई जा रही है घटिया सामग्री नहीं हो रहा मानक अनुसार कार्य,सड़क निर्माण कार्य के मानक के अनुसार सामग्री ना लगाने पर आज सभासदों ने नगर पंचायत के वार्ड न० 13 में हो रहे सड़क निर्माण कार्य
पर जाकर जमकर हंगामा किया और काम को बंद कर दिया गया ,जिसपर मौके पर पहुंची मीडिया से बात करने पर सभासदो ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य में घटिया सामग्री के साथ साथ सामग्री काम भी लगाई जा रही है जिसको हम बर्दाश्त नहीं करेंगे ,हम अपने क्षेत्र में मानक अनुसार काम करेंगे,जबकि हमने ठेकेदारों से रोड के मानक को देखने की मांग की तो ठेकेदार ने मानक दिखाने से इनकार कर दिया और उल्टी हमें तरह-तरह के आरोपो में फसाने की धमकी देने लगा , सभासदों ने ठेकेदार बबलू पर मानक के अनुसार निर्माण कार्य में सीमेंट कंक्रीट बहुत कम मात्रा में और मिट्टी का अधिक प्रयोग और आरसीसी की कच्ची ईंटें लगाएं जाने पर विरोध किया , उसी को लेकर ठेकेदार बबलू से बात करने पर मीडिया को बताया कि हम मानक के अनुसार काम कर रहे हैं 4 इंची बजरी डालकर निर्माण कर रहे हैं लेकिन जब मीडिया के कैमरे के सामने सड़क को खोदा गया तो हकीकत में मानक अनुसार काम नहीं कराया जा रहा था, जो कि एक से दो इंची तक बजरी का प्रयोग किया जा रहा है जबकि 4 इंची बजरी का मानक अनुसार प्रयोग किया जाना चाहिए,प्रदर्शन करने वालों में नगर पंचायत के सभासद मनोज चौहान ,वसीम अहमद ,शीशपाल सैनी ,नसीम अहमद, चमन सिंह ,शकील अहमद खलील अहमद, इकबाल अहमद, रईस अहमद आदि सामिल रहे,व्हाइट,सभासद,वसीम अहमदव्हाइट,ठेकेदार ,बबलू।