साहबगंज क्षेत्र में अवैध शराब माफिया के ठिकाने पर की छापामारी

Spread the love

रिपोर्ट -हरिओम सिंह

लखीमपुर खीरी परिपाटी न्यूज गुरुवार को आबकारी विभाग व पुलिस विभाग ने संयुक्त रूप से गांव साहबगंज में छापेमारी की। इस दौरान टीम ने करीब 15000 लीटर लहन को नष्ट किया। इसके अलावा 400लीटर अवैध कच्ची शराब एवम अपमिश्रित 2.200 किलो यूरिया खाद शराब बनाने के उपकरण शराब मे प्रयुक्त होने वाली 04मोटरसाइकिल बरामद हुई।बताया गया कि अवैध शराब की भट्टियों पर अकुंश लगाने के लिए प्रभारी निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह और आबकारी निरीक्षक हृदय नारायण पाण्डेय द्वारा साहबगंज क्षेत्र में

अवैध शराब माफिया के ठिकाने पर छापामारी अभियान चलाया गया। वहीं, गुरुवार को टीम ने ग्राम साहबगंज जो की जंगल के किनारे है। पुलिस व आबकारी विभाग के संयुक्त टीम ने शराब माफिया को मौके से 13 लोगो को पकड़ा है जिसमे महिलाए भी है। गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम राणा प्रताप, राजबीर, सोविंद्र, सकुल, अरुण उर्फ कालिया, मुन्नू, संतकुमार, विक्रांत, शिवम, रूवी, किरन, जगीता, अनीता, निवासी सहाबगंज थाना मोहम्मदी खीरी आबकारी विभाग और पुलिस ने बड़े पैमाने पर अवैध शराब पकड़ी। जहां लहन 15000 लीटर को नष्ट कर दिया गया और शराब 400 लीटर को कब्जे में ले गई। प्रभारी निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह व आबकारी निरीक्षक हृदय नारायण पाण्डेय ने बताया कि दबिश के दौरान 6 ड्रमों , प्लास्टिक की पिपिया, पन्नियो में पैक शराब, चार मोटरसाइकिल, 400 लीटर कच्ची शराब , टीम ने भट्टियों व लहन 15000 लीटर को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में गिरफ्तार लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया।पुलिस व आबकारी विभाग की गिरफ्तार करने वाली सयुक्त टीम प्रभारी निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह, आबकारी निरीक्षक हृदय नारायण पाण्डेय, टीटू कुमार, अरविन्द तिवारी, कस्बा प्रभारी बाबूराम, संजीत तिवारी, देशराज सिंह, हेड कांस्टेबल करन शर्मा, संदीप कुमार, अमर कौशिक, योगेश कुमार, बृजेश कुमार, सुरेंद्र गोस्वामी, अमरीश शुक्ला, रवि खुराना, अजय कुमार, सत्येंद्र कुमार, वंश बहादुर, जगदीप सिंह, नीरज कुमार, ज्योति वर्मा, रश्मि सत्यार्थ, नेहा कार्यवाही में मौजूद रहे प्रभारी निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह और आबकारी निरीक्षक हृदय नारायण पाण्डेय का कहना है कि क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार को रोकने के लिए लगातार अभियान चलाकर दबिश दी जा रही है। उन्होंने कहा कि सभी शराब माफिया के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार नहीं करने दिया जाएगा।