रिपोर्टर : अमिताभ सागर परिपाटी न्यूज मीडिया
संभल थाना असमोली में थाना प्रभारी हरीश सिंह द्वारा एक बैठक डिजिटल वॉयलेंटर के विषय मे आयोजित हुईं।जिसमें थाना प्रभारी हरीश सिंह ने बैठक में उपस्थित सभी लोगो को डिजिटल फ्राउड से बचने के विषय मे जानकारी दी। और आने वाले सभी त्यहारो पर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। और सभी लोगो को बताया गया कि समाज के ऐसे लोग जो समाज को भड़काने का काम करते है समाज मे अशांति की का
माहौल बनाते हैं उनके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी।और समाज के कुछ जिम्मेदार लोगो ने भी डिजिटल वॉयलेंट को एक चुनौती के रूप मे स्वीकार किया है और इससे निपटने के लिए अपने सुझाव भी रखे।और सभी लोगो ने असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए हरसंभव मदद करने को कहा।थाना प्रभारी हरीश सिंह द्वारा बताया गया कि फेसबुक पर डुप्लीकेट आईडी का इस्तेमाल करके पैसे ठगने वाले व लाउट्री के नाम पर ठगी करने वाले ठगो से बचने के सुझाब दिए गए।