रिपोर्ट- मुनेश चन्द शर्मा परिपाटी न्यूज मीडिया चांदपुर
चान्दपुर बिजनौर ( परिपाटी न्यूज) जिला बिजनौर के तहसील चांदपुर में नगर पालिका द्वारा बनाई गई कान्हा गौशाला का जब गौ रक्षा वाहिनी के जिला अध्यक्ष विनोद कुमार शर्मा एवं गौ रक्षा वाहिनी के महामंत्री मुनेश चंद्र शर्मा गौशाला का निरीक्षण करने पहुंचे तब वहां देखा गया कि वहां पर पशुओं की बड़ी दुर्दशा हो रही है।
गायों की बड़ी दुर्दशा हो रही है ।गाय माता बहुत परेशान है ।न तो पेट भर चारा ही मिलता है और सही से उनके पीने के पानी का भी इंतजाम नहीं करा जा रहा है ।चार बाल्टी पानी भरा रखा था वहां पर 100 गाय कैसे उसमें प्यास बुझायेंगी । पहले भी जब एक महीना पहले निरीक्षण करने पहुंचे तब भी कई गाए वहां पर बीमार थी। एक गाय के कूल्हे में जख्म था जिसकी हड्डी बाहर निकल रही थी । पिछले निरीक्षण के दौरान भी हम बोलकर के आए थे कि इसका सही के उपचार कराया जाए। परंतु उस बात पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। न नगर पालिका ने और न तहसील के किसी भी कर्मचारी ने आज तक गौशाला का निरीक्षण नहीं किया।
जब हम लोग वहां पहुंचे तब वहां पर एक गाय भी मरी पड़ी थी। वह तो बता रहे थे कि शाम को मरी है ।परंतु पता नहीं कब की मरी पड़ी थी। हमने एस डी एम चान्दपुर को फोन किया। तब जाकर के जेवीसी मशीन आई और एक नगरपालिका ने गाड़ी भिजवाई जिसमें डाल करके उसको डपिंग प्लान्ट पर दफनाया गया। हमने जिला अध्यक्ष विनोद कुमार शर्मा तथा जिला महामंत्री मुनेश चन्द शर्मा ने अपने सामने वहां गाय को दफनाया। और तहसील के तहसीलदार कानूनगो आए थे ।उन्होंने भी वहां का निरीक्षण किया। और नगर पालिका वालों से बात भी की शासन प्रशासन को गौ माता पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाए कम से कम महीने में एक बार एसडीएम निरीक्षण करते है।