रिपोर्ट -हरिओम सिंह
लखीमपुर खीरी परिपाटी न्यूज। थाना खीरी पुलिस द्वारा, मु0अ0सं0 66/24 धारा 307 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट से सम्बन्धित अभि0 ओमकार पुत्र गोपी को गिरफ्तार किया गया, चोरी के आभूषण व नगदी बरामद
पुलिस अधीक्षक खीरी, गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारंटी अभियुक्तों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 01.03.2024 को क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल मार्गदर्शन में थाना खीरी पुलिस टीम द्वारा
मु0अ0सं0 66/24 धारा 307 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट से सम्बन्धित अभि0 ओमकार पुत्र गोपी नि0 ग्राम बेदौरा थाना रेउसा जिला सीतापुर को गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय भेजा गया।
घटना का संक्षिप्त विवरणः- उल्लेखित है कि दिनांक 12/13.02.2024 की रात्रि में थाना खीरी पर सूचना प्राप्त हुई कि मो0 हनियाटोला में कुछ चोर घर के अन्दर घुस कर चोरी कर रहे हैं। उक्त सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुँचा तो पुलिस को देखकर उन चोरों ने पुलिस पर असलहे से फायर कर दिया, पुलिस बल द्वारा स्वयं को बचाते हुए आत्मरक्षार्थ फायर किया था। सभी चोर छत से कूदकर भागने लगे। तत्पश्चात चोरों का पीछा किया गया, झाड़ियो व फसल होने के कारण चोर भागने में सफल रहे व एक चोर घायल अवस्था में घर के किनारे पड़ा हुआ था पूछताछ की गयी तो उसने अपना नाम ओमकार पुत्र गोपी नि0 ग्राम बेदौरा थाना रेउसा जिला सीतापुर बताया। घायल व्यक्ति ओमकार के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ व बताया कि छत के कूदने के कारण मुझे चोट लग गयी है तथा घायल होने के कारण अन्य साथियों व चोरी की घटनाओं के बारे में नही बता पाया। घायल व्यक्ति को सुरक्षार्थ पुलिस बल की सहायता से जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। दिनांक 29.02.2024 को स्वास्थ्य ठीक होने पर जिला चिकित्सालय के डा0 द्वारा डिस्चार्ज किया। तत्पश्चात गहन पूछताछ के दौरान अभि0 की निशांदेही पर मु0अ0सं0 65/24 धारा 457/380/411 भादवि से सम्बन्धित एक जोड़ी पायल , मु0अ0सं0 0055/24 धारा 457/380/411 से सम्बन्धित 1200 रूपये तथा थाना कोतवाली सदर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 0103/24 धारा 457/380/411 भादवि से सम्बन्धित एक जोड़ी झाला बरामद किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही कर अभि0 को मा0 न्यायालय भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
ओमकार पुत्र गोपी नि0 ग्राम बेदौरा थाना रेउसा जिला सीतापुर
आपराधिक इतिहास
1.मु0अ0सं0 0211/2023 धारा 41 सीआरपीसी/411 भादवि थाना सदरपुर जिला सीतापुर
2.मु0अ0सं0 0233/23 धारा 457/380/411 भादवि थाना बिसवां जिला सीतापुर
3.मु0अ0सं0 0040/23 धारा 457/380/411 भादवि थाना बिसवां जिला सीतापुर
4.मु0अ0सं0 0204/23 धारा 457/380/411 भादवि थाना तालगांव जिला सीतापुर
5.मु0अ0सं0 0055/24 धारा 457/380/411 भादवि थाना खीरी जिला खीरी
6.मु0अ0सं0 0065/24 धारा 457/380/411 भादवि थाना खीरी जिला खीरी
7.मु0अ0सं0 0066/24 धारा 307 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना खीरी जिला खीरी
8.मु0अ0सं0 0103/24 धारा 457/380/411 भादवि थाना कोतवाली सदर जिला खीरी
बरामदगी का विवरणः-
1.एक जोड़ी झाला पीली धातु
2.एक जोड़ी पायल सफेद धातु
3.एक अदद तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर
4.1200 रूपये नगद
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण
1.उ0नि0 लाल बहादुर मिश्र प्रभारी चौकी कस्बा थाना खीरी
2.उ0नि0 लल्ला गोस्वामी प्रभारी चौकी ओयल थाना खीरी
3.हे0का0 मनीष यादव थाना व जिला खीरी
4.का0 अनूप कुमार थाना व जिला खीरी
5.का0 अंकित कुमार थाना व जिला खीरी