पुलिस ने चोरी से सम्बंधित माल को किया बरामद

Spread the love

रिपोर्ट-सतवेन्दर सिंह गुजराल/परिपाटी न्यूज़ मीडिया नूरपुर

नूरपुर, बिजनौर (परिपाटी न्यूज़)। पुलिस अधीक्षक जनपद बिजनौर द्वारा अपराध व अपराधियों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों के अनुपालन में थाना नूरपुर पुलिस द्वारा 15 जनवरी को एक मुकदमा पंजीकृत किया गया। गौरव तालाब है कि मुकदमा वादी सद्दाम अली अवर अभियंता 33 /11 केवीए विद्युत उपकेंद्र द्वारा अज्ञात चोरों द्वारा ग्राम बूढ़पुर में सिंगल पोल पर लगे 10 केवीए ट्रांसफार्मर की मशीन का माल चोरी हो जाने के संबंध में तहरीर दी गई लिखित तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया जिसकी विवेचना उप निरीक्षक सुनील कुमार दीक्षित द्वारा संपादित की जा रही थी जिसकी विवेचना के क्रम में 19 फरवरी को थाना

चांदपुर पर पकड़े गए 6 नफर अभियुक्तगण अर्पण पुत्र मोहर सिंह निवासी कमेंलपुर थाना मंडी धनोरा जनपद अमरोहा, बबलू पुत्र अमर सिंह निवासी ग्राम कलाली थाना मंडी धनोरा जनपद अमरोहा, सुखविंदर पुत्र सुरेश निवासी ग्राम कलाली थाना मंडी धनोरा जनपद अमरोहा, बंटी पुत्र राजेश सैनी निवासी ग्राम कमेलपुर थाना मंडी धनोरा जनपद अमरोहा, चंद्रशेखर पुत्र मलखान निवासी ग्राम सानीपुरा थाना चांदपुर जनपद बिजनौर, रविंद्र उर्फ छोटू पुत्र शिवपाल सैनी निवासी पहाड़पुर खुर्द थाना चांदपुर जनपद बिजनौर को पुलिस अभीरक्षा में 24 घंटे के रिमांड पर थाना हाजा लाया गया जिसकी निशानदेही पर उनके बताएं अनुसार स्थान स्योहारा रोड भूतपुरी के जंगल में पड़े खंडहर के पास से दो अदद कोईल व दो अदद क्लिप बरामद किए गए।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक सुशील कुमार दीक्षित, हेड कांस्टेबल राजू सागर, कांस्टेबल विपिन कुमार, नीरज कुमार, आर्यन रहे।

Leave a Comment