रिपोर्ट- जितेंद्र कुमार/परिपाटी न्यूज़ मीडिया बिजनौर
राजा का ताजपुर, बिजनौर (परिपाटी न्यूज़)भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के तत्वावधान में सैनी धम॔शाला पर सामाजिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें भाजपा सरकार द्वारा कराये जा रहे विकास कायो॔ व अनेक योजनाओं के बारे में बताया गया ।मंच पर बैठे सभी अतिथियों को गले में भाजपा का भगवा रंग का पटका पहनाकर स्वागत किया गया | मंगलवार को ताजपुर स्थित सैनी धर्मशाला पर
भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा गोहावर मंडल द्वारा आयोजित सामाजिक सम्मेलन में भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलामंत्री सुरेश सैनी पूर्व संगठन मंत्री विवेक सरोहा ने भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनवाते हुए कहा कि भाजपा हर वर्ग के साथ साथ पिछड़े वर्ग को भी सम्मान दे रही है। पूरे देश की विधान सभाओं में 40 प्रतिशत लोग पिछड़े वर्ग से है ।जबकि देश की विधान परिषदों में 65 प्रतिशत लोग पिछड़ा वर्ग समाज से है। भाजपा हर वर्ग को सम्मान देने व साथ लेकर चलने का काम कर रही है। इसके साथ भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाऐं जैसे मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, आयुष्मान काड॔, किसान योजना, मुफ्त आनाज योजना, कन्या सुमंगला योजना,
आवास योजना, महिलाओं की सुरक्षा एवं सशक्तिकरण योजना, शौचालय योजना, स्वच्छ भारत मिशन योजना आदि का लाभ पिछडा वर्ग के लोगो सहित हर वर्ग के लोगो को लाभ मिल रहा है ।काय॔क्रम में गोहावर मंडल अध्यक्ष अजय सिंह गुर्जर सुमित विश्वकर्मा ,मदन सिंह सैनी, प्रेम सिंह सैनी आदि ने अपने अपने विचार व्यक्त किये कार्यक्रम की अध्यक्षता शादीराम सैनी ने की एवं संचालन धर्मअवतार वर्मा ने किया काय॔क्रम में विजय सैनी, भगवानदास सैनी, कुवरपाल सैनी, लल्लू सिंह सैनी, बब्लू सैनी, नौरंग सैनी, शेर सिंह तोमर, तोताराम सैनी, हरपाल सिंह सैनी, धनश्याम कश्यप, बिजेन्द्र सैनी, मुकेश कुमार आदि मौजूद रहे |