रिपोर्ट- देवेश्वर धीमान
गंज बिजनौर (पीपीएन) गंज में आज भंडारे का आयोजन किया गया जिसने सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भोजन करके बरखंडी महादेव का आशीर्वाद प्राप्त किया | गंज प्राचीन शिव मंदिर जोकि बरखंडी महादेव के नाम से जाना जाता है, वह गंज की प्राचीन सिद्ध पीठ भी है वहां पर बहुत दूर-दूर से लोग आते हैं और ऐसे ही भंडारों के आयोजन करा कर बरखंडी महादेव जी का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं तथा जो लोग अपनी मनोकामना बोल कर जाते हैं वह स्वयं ही पूरी हो जाती है ऐसा आशीर्वाद माना जाता है | बरखंडी महादेव पर एक बार ऐसा हुआ एक किसान अपने खेत को जोत रहा था और वह खेत जोते जोते उसका हल इस शिवलिंग में जाकर लग गया वह (शिवलिंग) टूट गया और उसमें से खून की धारा बहने लगी | किसान अचंभित हो गया जब उसने देखा कि इसमें खून की धार बह रही है तो उसने सभी गांव वालों से बताया और गांव वालों ने कहा कि यह साक्षात शिव शंकर हैं और वहां पर मंदिर बनवा दिया |
तब से आज तक यू ही लगातार यहाँ भंडारो व पूजा अरचनाओ का आयोजन होता रहता है |