रिपोर्ट-सतवेन्दर सिंह गुजराल
नूरपुर, बिजनौर (परिपाटी न्यूज़)नगर के जानी मानी हस्ती मशहूर शायर मास्टर आसिम के बड़े भाई मदरसा मैराजू उलूम के उस्ताद मौलाना रियासत अली का 58 वर्ष की लंबी बीमारी के चलते इंतकाल हो गया। मुरादाबाद के टी एम यू अस्पताल मे ईलाज चल रहा था।ईलाज के दौरान देर शाम उन्होने आखरी सांस ली। मौलाना रियासत अली एक नेक दिल मिलनसार इ़ंसान थे मौलाना रियासत अली मदरसा मैराज उल उलूम मे तीस वर्षो तक उस्ताद के पद पर काम किया।स्वर्गीय मौलाना वहाजुउद्दीन आजमी के होनहार शागिर्दो मे गिने जाते थे। उनके जाने से मदरसे की जो जगह खाली हुई उसे भरना बहुत मुश्किल है।मौलाना रियासत अली के इंतकाल से नगर क्षेत्र मे शोक की लहर है।जोहर की
नमाज के बाद उनकी नमाज ए जनाज़े की नामज बुध बाजार के मैदान मे अदा कराई जनाजे की नमाज में वरिष्ठ चिकित्सक डाॅक्टर यासीन,डाॅक्टर खलील,अकबर नबी,चैयरमैन हाजी इरशाद अली,भाजपा नेता डाॅक्टर नफीस गुलरेज,लतीफ कुरैशी,हाजी राशिद हुसैन अंजुमन अध्यक्ष।मुफ्ती आमिर,मास्टर शाकिर,मौलाना अबरार,शहर काजी मौलाना मोहम्मद अली,मौलाना फुरकान,मुफ्ती गुफरान,मुफ्ती आदिल,मास्टर हाशिम हसीरी,मुफ्ती वहाजुउद्दीन,डाॅक्टर अब्दुर्रहमान ताजपुरी,शमीम मुनीम जी,डाॅक्टर अब्दुर्रहमान शेरकोट, पूर्व मंत्री कुतुबुद्दीन अंसारी वरिष्ठ सपा नेता सलीम अंसारी डाॅक्टर एहतेशाम अंसारी व्यापारी नेता तस्लीम अहमद इदरीसी बाबू मंसूरी,मौलाना असरारूल हक राशीद फारुकी मास्टर खालिद फारुकी तकदीश अंसारी लतीफ कुरैशी मुजाहिद फारुकी सहित सैकड़ो की संख्या मे लोग मौजूद रहे।