रिपोर्ट- अमित कुमार के साथ विनीत कुमार/परिपाटी न्यूज़ मीडिया कांठ
कांठ, मुरादाबाद (परिपाटी न्यूज़)। रामलला ने अस्थाई टेंट से 500 वर्ष के बाद अपने राजमहल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ प्रवेश किया क्षेत्र की जनता ने नगर कीर्तन में भंडारों की आयोजन कर रामलाल के लिए अपनी भक्ति दिखाई मोनीवाला मंदिर पर अयोध्या से लाइव टेलीकास्ट क्षेत्रवासी को एलईडी के माध्यम से दिखाया गया मुख्य
अतिथि के रूप में एसडीएम जितेंद्र बिरबाल, तहसीलदार आनद कुमार ,नायक नायब तहसीलदार पियूष ,पूर्व विधायक राजेश कुमार रहे रामलीला मंदिर पर सुंदरकांड पर भंडारे का आयोजन किया गया वह अन्य स्थानों पर सुंदरकांड भंडारों की व्यवस्था की गई रामलला के प्राण प्रतिष्ठा से राम लाल के अस्थाई टेंट से 500 वर्ष के बाद अपने स्थाई राजमहल पहुंचने पर आम जनमानस में काफी खुशी का माहौल रहा जनमानस ने रामउत्सव दीपावली बनाई इस अवसर पर कुंवर सुरेंद्र सिंह,जीतू बिश्नोई,सौरभ अग्रवाल,राजन बिश्नोई,सूरज सिंह , मंडल अध्यक्षराजपाल प्रजापति, पूर्व मंडल अध्यक्ष,देवराज सिंह जाटव,साजिद इदरीसी,अवधेश चंद्र,मनीषा माहेश्वरी,रीना माहेश्वरी,स्वाति माहेश्वरी,विनोद भार्गव,शंकर सैनी,कमल सैनी,अजय पाल तोमर,मनोज चौहान , सभासद शीश पाल सैनी , सभासद आदि रहे