रिपोर्ट- राहुल तोमर/ परिपाटी न्यूज़ मीडिया,स्याऊ, चांदपुर।
बिजनौर (परिपाटी न्यूज़)। स्याऊ 22 जनवरी 2024 सोमवार को पूरे देश में जहां श्री राम के जय जयकारों से समस्त सनातनी भगवाधारी राम में हो रहे हैं वहीं शुभ मुहूर्त में बाबा झारखंडी शिव मंदिर स्पयाऊ में भी भक्तों का उत्साह बढ़ रहा है,
इसी हेतु श्रीराम दरबार के निर्माण हेतु शिलान्यास किया गया । मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जन जन के हृदय में वास कर रहे हैं। सभी सनातनी प्रेरित होकर कोई पूजा पाठ में लग रहा है
तो कोई मंदिर निर्माण से लेकर भक्ति भाव में लगा हुआ है। इस पावन अवसर पर बाबा झारखंडी मंदिर प्रांगण में अनेकों भक्त मौजूद रहे। भगवान श्री राम दरबार शिलान्यास के बाद हवन पूजन भी किया गया ।
भारी संख्या में महिलाओं ने भजन कीर्तन करके इस कार्यक्रम को और भी सुनदर बना दिया । बाबा झारखंडी मंदिर के परिसर में बने अन्य सभी मंदिरों को फूल एवं गुवारो से सजाया गया था।
बाद में सभी को प्रसाद बाटा गया। इस अवसर पर श्री राम दरबार मंदिर को दि दिवय एवं भवय रुप से बनाने का भी संकल्प सभी भक्तों द्वारा लिया गया। मंदिर समिति अध्यक्ष राम अवतार सिंह (दीवान जी) ने बताया कि यहां पर बाबा भोलेनाथ की सभी पर कृपा होती रहती है,
जिस व्यक्ति ने श्रद्धा भाव से यहां जो भी मन्नत मांगी है भगवान झारखंडी बाबा शिव ने सदैव पुरी की है, आपको बताते चलें कि यह स्थान सिद्ध पीठ है और यहां पर स्वयंभू भगवान शिव की पिंडी है प्राचीन काल की इस स्थान की अनेकानेक कथाएं हैं कार्यक्रम के दौरान मंदिर समिति के पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं भारी संख्या में भक्ति जल मौजूद रहे।