संवाददाता बिक्रमजीत सिंह
(परिपाटी न्यूज) हरिद्वार ज्वालापुर से मंगलवार दिनांक 16.01.2024 को कोतवाली क्षेत्र के सुभाष नगर शिवधाम कॉलोनी निवासी संतोष रावत टेलर से मारपीट और लोहे रोड से सर फोड़ने और दुकान से चोरी करने का मामला सामने आया है पीड़ित ने तहरीर देते हुए मामले की शिकायत ज्वालापुर पुलिस को दी है पीड़ित का कहना है
की एक दिन पहले कुछ लड़के एक लड़की के साथ छेड़छाड़ कर रहे थे जिसको पीड़ित संतोष रावत रोकने के लिए आगे बढ़ा तो वह लड़के संतोष रावत के साथ ही मारपीट करने लगे और जान से मारने की धमकी देने लगे जिसे देखकर सभी दुकानदार वहा पर इकट्ठे हो गए व्यापारियों ने मिलकर उन लड़कों को उसे समय तो वहां से भगा दिया फिर अगले दिन जब संतोष रावत अपनी टेलर की दूकान पर दिनांक 16.01.2024 दिन मंगलवार की शाम लगभग 7:00 बजे काम कर काम कर रहा था तब
अचानक उन्ही लडकों ने दूकान के अंदर घुसकर संतोष रावत पर हमला कर दिया और लोहे की रोड मारकर संतोष रावत को काफ़ी बुरी तरह से घायल कर दिया और संतोष रावत के गले से सोने चेन और दुकान के गल्ले से कमेटी के 80,000 रुपए लेकर फरार हो गए वही सुभाष नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष संजीव वर्मा का कहना है की सुभाष नगर किसी भी तरह से सुरक्षित नहीं है सुभाष नगर क्षेत्र में शाम के समय औरतों का निकलना बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है क्षेत्र वीडियो में हर समय डर का माहौल बना रहता है आए दिन कुछ बदमास लडके बाइक पर सवार होकर वहां पर हुड़दंगी मचाते हुए दिखते हैं जिसके कारण हम व्यापारियों
का शाम के समय दुकान खोलकर बैठना मुश्किल हो जाता है इसलिए हम पुलिस से चाहेंगे इनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए और आरोपियों को सख्त से सख्त सजा मिले जो के आगे से कोई ऐसा अपराध करने से डरे। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी विजय सिंह ने पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए बताया के मामले की जांच की जा रही
है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी और जल्द ही आरोपियों को पकड़ कर जेल मे डाल दिया जाएगा जिसमे व्यापार मंडल अध्यक्ष संजीव वर्मा, मो.दानिश कुरैशी,संतोष रावत, रामकुमार शर्मा गगन गोयल, गुड्डू,रवि, डा. हरप्रीत सिंह जीतू चौधरी, सौरभ सक्सेना, रोहित, विकास, पवनदीप कुमार साहिल, भारत, राजेंद्र सोनी, मनीष कुमार,अमृत कुमार, कन्हिया गुप्ता, गौरव, मंजू, राजपाल पूर्व बीडीसी संघ अन्य व्यापारी शामिल रहे।