अमित सैनी/ रायवाला
रायवाला परिपाटी न्यूज। उत्तर प्रदेश अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर का भव्य निर्माण का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। प्रतिमा स्थापना और प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। आयोजन को लेकर भगवान श्री राम के भक्तों के बीच जबरदस्त उत्साह दिख रहा है। हर भक्त इस समारोह में शामिल होना चाहता है। वहीं इस अद्भुत समय को राम भक्त यादगार बनाने में लगे हैं।सभी को ये बताते हुए बहुत हर्ष हो रहा है की हमारी एकलव्य टीम के सदस्य प्रभाकर राजपूत अपने देहरादून हरीपुर कला स्तिथ प्रतिष्ठान के लिए
पैदल ही अयोध्या श्रीराम दर्शन के लिए प्रस्थान किया सभी राम भक्तो ने प्रभाकर राजपूत को माला पहनाकर और मिठाई खिला कर अयोध्या के लिए रवाना किया।अयोध्या में बने भगवान श्री राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए यात्रा पर निकल गए। इस दौरान सैकड़ों राम भक्तों ने उसे उत्साह पूर्वक विदा दिया।प्रभाकर राजपूत ने बताया कि भगवान श्री राम की असीम कृपा उन पर है। अयोध्या में भगवान श्री राम
मंदिर के निर्माण को लेकर सालों से आस लगाए हुए थे। अब इस अद्भुत पल में हिस्सा लेने का सौभाग्य मिला। जिसे वह यादगार बनाना चाहते हैं। वह सड़क मार्ग से तकरीबन 561 किमी तक की दूरी तय करेंगे यात्रा से निकलने के दौरान भक्तों ने भगवान श्री राम के जमकर जयकारे लगाए। पूरा इलाका राम नाम से गुंजायमान हो गया।