राष्ट्रीय युवा सप्ताह के अंतर्गत सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम

Spread the love

नेहरु युवा केन्द्र के शुभम वलिया ने स्वामी विवेकानंद जयंती पर आयोजित किया कार्यक्रम

रिपोर्ट- जितेंद्र कुमार/परिपाटी न्यूज़ मीडिया बिजनौर

राजा का ताजपुर, बिजनौर (परिपाटी न्यूज़)। स्वामी विवेकानंद जयंती को समर्पित राष्ट्रीय युवा दिवस/ सप्ताह के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र बिजनौर, उत्तर प्रदेश युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

आर० जी० एन० पी० डिग्री कॉलेज ताजपुर के प्रांगण में सर्वप्रथम क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर थाना नूरपुर माधव सिंह बिष्ट, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग कार्यवाह मुकेश कुमार ,खण्ड कार्यवाह जितेंद्र सिंह, प्राचार्या डॉ० निर्देश चौहान, नोडल अधिकारी प्रमोद शर्मा, ताजपुर क्लब अध्यक्ष शुभम वालिया द्वारा युवा आदर्श स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।तदोपरांत शुभम वालिया ने आगंतुक अतिथियों का पटुका पहना कर और मोमेंटो देकर स्वागत किया।

विचार गोष्ठी में क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर माधव सिंह बिष्ट द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता पर चर्चा की गई ।और सभी युवाओं से हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग करने का आह्वान किया गया, इस अवसर पर विभाग कार्यवाह मुकेश गुप्ता द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला गया। उन्होंने भारतीय सभ्यता और संस्कृति विषय पर युवाओं को संबोधित किया। खंड कार्यवाह जितेंद्र चौहान द्वारा ऐसे कार्यक्रमों को समाज में जन जागृति लाने का माध्यम बताया गया। प्राचार्या डॉ० निर्देश चौहान ने सभी का आभार प्रकट किया ।कार्यक्रम का संचालन आर० जी० एन० पी० डिग्री कॉलेज के नोडल अधिकारी प्रमोद शर्मा ने किया ।विचार गोष्ठी को सफल बनाने में हेलो कार्यालय प्रभारी अरविंद कुमार, हूमेरा बतूल, प्रीति सिंह सोनू लता, नेहा, कहकसा, वरुण देवरा, वीरेंद्र सिंह, गंभीर सिंह, अरुण सिंह, अरमान आदि का सहयोग रहा

Leave a Comment