। हरिद्वार पी पी एन ।महाकुम्भ में सोमवती अमावस के स्नान पर संकल्प महिला एव बाल विकास समिति समिति के सभी सदस्य के सभी सदस्यों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज गिरी के नेतृत्व में पुलिस अधिकारी (SPO) के रूप में हरिद्वार मेला क्षेत्र से ऋषिकेश तक यातायात व खोया पाया विभाग के लिए अपनी सेवाएं प्रदान कर पुलिस को सहयोग किया।
इसी क्रम में दिल्ली से गंगा स्नान करने आये परिवार से एक बच्चा व बुजुर्ग महिला अपने परिवार से बिछड़ कर मायापुर थाने के खोयापाया केंद्र में पहुंच गए। वे बहुत घबराये हुए थे और अपना पता भी ठीक से नहीं बता पा रहे थे, तब समिति के सदस्य विक्रांत शर्मा, प्रियांशी राजपूत व अन्य मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें आराम से बैठाकर परेशान न होने के लिए कहा और साथ ही कंट्रोल रूम से सम्पर्क साधकर सूचना सभी मेला क्षेत्र में दी। सूचना मिलने पर उनका परिवार मायापुर थाने पहुंचा और उन्होंने बच्चे व उसकी नानी को सकुशल पाकर पुलिस व समिति सदस्यों को धन्यवाद दिया।
इसी तरह पुलिस प्रशासन द्वारा दिये गए दिशानिर्देश के अनुसार अन्य सदस्यों ने भी यात्रियों से कोविड से बचाव हेतु मास्क, सैनिटाइजर का प्रयोग करने व उचित दूरी बनाये रखने की अपील की व पुलिस को सहयोग करते हुए यातायात रूट डायवर्सन के कारण इधर उधर भटकते यात्रियों का सही मार्गदर्शन किया। जिसमे माधुरी गॉड, विक्रांत शर्मा ,देवेंद्र जोहरी ,सौरव शर्मा प्रियांशी राजपूत, निशा भारती ,अलका जोहरी ,प्राची ठाकुर राजा ठाकुर, बलवीर सिंह ,संजय राजपूत ,मदन सिंह ,विजेंद्र सिंह, सुखविंदर गर्गस ,गौरव शर्मा ,सुभाष माथुर,प्रियंका गवारी ,पूनम शुक्ला ,अमीषा सिंह,आयुषी, जतिन माथुर, परीक्षित जोशी, अंकिता बिष्ट, विनायक गिरी, आदि सदस्यों ने वालंटियर के रूप में अपनी सेवाएं दी