कड़ाके की ठंड में समाजसेवी जसपाल दिवाकर ने की अलाव की व्यवस्था

Spread the love

रिपोर्ट सतवेन्दर सिंह गुजराल

राजा का ताजपुर, बिजनौर (परिपाटी न्यूज़) कड़ाके की ठंड को देखते हुए सर्वसमाज सेवा समिति के महासचिव समाजसेवी जसपाल दिवाकर उर्फ जस्सी द्वारा लगभग एक सप्ताह से लगातार अलाव की व्यवस्था की जा रही है।ताजपुर के बाजार चौक में पिछले एक सप्ताह से कड़ाके की ठंड को मद्देनजर सर्वसमाज सेवा समिति के महासचिव, श्री बालाजी ज्वेलर्स के स्वामी जसपाल दिवाकर उर्फ जस्सी भाई द्वारा अलाव की व्यवस्था की जा रही है। सर्वसमाज सेवा समिति के पदाधिकारियों ने शिक्षा विभाग से गुहार लगाई है कि कड़ाके की ठंड को देखते हुए क्लास नर्सरी से क्लास 8 तक के बच्चों के अवकाश में बढ़ोतरी की जाये ताकि बच्चों को ठंड के प्रकोप से बचाया जा सके।बता दें की ‌समय-समय पर

सर्वसमाज सेवा समिति ताजपुर के द्वारा बिना फोटो ग्राफी के जरूरत मंदो को रजाई, कम्बल, गद्दे, कपड़े, जूते चप्पल, खाद्यान्न सामग्री आदि का सहयोग किया जाता है। इन सभी नेक कार्यों में सर्वसमाज सेवा समिति के पदाधिकारियों में सरदार सतवेन्दर सिंह गुजराल, जितेन्द्र कुमार आर्य, जसपाल दिवाकर, धर्म अवतार वर्मा, जाहिद मिकरानी, ठेकेदार अनिल चन्द्रा, सलीम अहमद (नवील),सुरश कारीगर, सलीम अहमद (शमशु) आदि का सहयोग रहता है। वहीं परदे के पिछे से सहयोग करने वाले सतेन्द्र कुमार आर्य, पूर्व ग्राम प्रधान सुरेश कुमार सैनी आदि तथा उन सभी लोगों का सहयोग भी सराहनीय है जो निस्वार्थ सर्व समाज सेवा समिति का सहयोग करते हैं।