रिपोर्ट- सुन्दर लाल
अल्मोड़ा(परिपाटी न्यूज़) ब्लाक कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान जैंती में कांग्रेसजनों ने पार्टी का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। जिसमें विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस मौके पर कांग्रेस संगठन को मजबूती प्रदान करने का संकल्प लिया गया। इसके बाद प्रदेश सरकार पर क्षेत्र की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए पांच सूत्रीय मांगों को लेकर जैंती चौराहे पर धरना दिया और नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।धरना प्रदर्शन के
माध्यम से उन्होंने तीन दशक पुराने वानिकी प्रशिक्षण संस्थान को जैंती से हल्द्वानी शिफ्ट करने, जैंती तहसील के आवासों का आवंटन नहीं करने और इन भवनों को जीर्ण—क्षीण हालत में छोड़ने, कांग्रेस शासन में स्वीकृत ज्वारनैणी—बक्स्वाण—पजैना—पीपली मोटर मार्ग के निर्माण को अधर में लटकाने, करीब 6 साल पहले क्षेत्र में बने लोनिवि गेस्ट हाउस का संचालन नहीं करने, जैंती महाविद्यालय में विज्ञान वर्ग स्वीकृत होने के बावजूद प्रयोगशाला भवन व उपकरणों का इंतजाम नहीं होने पर कड़ा आक्रोश जताया और आरोप लगाया कि ऐसे हालातों से साफ है कि प्रदेश की भाजपा सरकार क्षेत्र की उपेक्षा कर रही है। उन्होंने कहा कि वानिकी प्रशिक्षण संस्थान को पुन: जैंती में संचालित किया जाए और अन्य समस्याओं का अविलंब निदान किया जाए अन्यथा क्षेत्रीय जनता के साथ कांग्रेस उग्र आंदेालन करेगी। धरना—प्रदर्शन में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल समेत ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चंदन सिंह बिष्ट, महेंद्र सिंह मेर, गणेश बिष्ट, नवीन कोहली, गोपाल मेहरा, पान सिंह व प्रेम बल्लभ आदि कई कांग्रेसजन शामिल रहे।