रिपोर्ट- अमित कुमार के साथ विनीत कुमार/परिपाटी न्यूज़ मीडिया कांठ
कांठ,मुरादाबाद (परिपाटी न्यूज़)।भारत सरकार बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ के नारे को कायम रखने के लिए लाख प्रयासों के साथ स्कूलों के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर स्कूल की व्यवस्थाएं सुधारने में लगी है। लेकिन सरकार के बेटी पढ़ाओ के नारे की शिक्षा विभाग जमकर धज्जियां उड़ा रहा है। ऐसा ही मामला मुरादाबाद की तहसील कांठ क्षेत्र अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सलेमपुर में देखने को मिला, जॉकी उच्च प्राथमिक विद्यालय सलेमपुर में 450 छात्र-छात्राएं हैं। जिस पर केवल दो टीचर ही उपलब्ध है। उसी को लेकर स्कूल में पहुंची मीडिया से बात करने पर छात्र-छात्राओं ने अपनी पढ़ाई ठप होने का कारण बताया की स्कूल में दो टीचर मात्र हैं। हमें सारे सब्जेक्ट नहीं पढ़ाए जाते इसलिए हमारी पढ़ाई अधूरी रहती है। शिकायत करने पर कोई एक्शन नहीं दिया जाता और हम खुले में बैठकर कड़ाके की ठंड में पढ़ाई करने के लिए मजबूर है।
उसी को लेकर उच्च प्राथमिक विद्यालय सलेमपुर के प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार से बात करने पर परिपाटी न्यूज़ को बताया कि 2021 से स्कूल में केवल हम दो टीचर हैं। और स्कूल में 450 छात्र छात्राएं हैं। इसीलिए बच्चों की पढ़ाई सही से नहीं हो पा रही है। स्कूल में टीचर बढ़ाने के लिए हम अधिकारियों से बार-बार रिक्वेस्ट कर रहे हैं। लेकिन स्कूल में टीचर बढ़ाने के लिए मोहित कुमार खंड शिक्षा अधिकारी ने हमसे रिश्वत के तौर पर ₹500000 की डिमांड की जो हम पूरी नहीं कर सकते हमारे पास मोहित कुमार खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा मांगी गई रिश्वत की ऑडियो ग्राफ भी मौजूद है,अगर स्कूल में टीचर नहीं बढ़ाए जाएंगे तो बच्चों को सही से शिक्षा नहीं मिल पाएगी। जिसको देख ऐसा महसूस होता है कि सरकार देश की जनता को शिक्षित बनाने के लिए लाख कोशिश कर ले लेकिन शिक्षा विभाग में बैठे कथित भ्रष्ट अधिकारी अपनी मनमानी करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे।