गन्ने की घटतोली से बाज नही आ रहा त्रिवेणी मिल, किसानों ने किया विरोध

Spread the love

रिपोर्ट-अमित कुमार के साथ विनीत कुमार/परिपाटी न्यूज़ मीडिया कांठ

कांठ, मुरादाबाद( परिपाटी न्यूज़)।मुरादाबाद की तहसील ठाकुरद्वारा क्षेत्र अंतर्गत आने वाला त्रिवेणी मिल लगातार गन्ने की घटतोली करने से बाज नहीं आ रहा है। जिस पर मिल के मैनेजर से मिल की व्यवस्था के बारे में बात करने पर मिल मैनेजर ने अपनी सफाई देते हुए परिपाटी न्यूज़ के संवाददाता को बताया कि मिल क्षेत्र में 44 सेंटर बनाए गए हैं। जिस पर हम किसानों का समय से पेमेंट करते हैं। और किसानों की सभी समस्याओं का ध्यान रखते हैं जोकि मेनेजर ने मिल द्वारा किसानों को और काफी तरह की सुविधा देने की तारीफ की। लेकिन जब मिल के बाहर आकर रोड पर खड़े किसानों से बात की गई तो किसानों ने मीडिया के कैमरे के सामने मिल की घटतोली को लेकर मिल के खिलाफ जहर उगल डाला। जिस पर किसानों का कहना है कि मिल किसानों का एक से तीन कुंतल तक लगातार प्रति एक ट्रॉली पर गन्ना घटतोली के रूप में कम करता है, जब मिल परिसर में किसी अधिकारी के आने की सूचना मिलती है तो मिल द्वारा कांटे सही कर दिए जाते हैं।


लेकिन रात को मिल में तोल होते समय कई-कई कुंतल तक प्रति एक ट्रॉली पर घटतोली करते हुए किसानों का गन्ना मार लिया जाता है किसानों द्वारा मिल अधिकारियों से शिकायत करने पर मिल अधिकारियों पर कोई फर्क नहीं पड़ता,
जिससे पता चलता है कि त्रिवेणी मिल क्षेत्र में आने वाले सभी किसान मिल द्वारा की जारही घटतोली के कारण काफी परेशानी का सामना कर रहे हैं। जिस पर किसानों का यह भी कहना है कि किसानों द्वारा घाटतोली को लेकर जिला अधिकारी से भी शिकायत की जा चुकी है लेकिन मिल के खिलाफ कोई ऐक्शन नहीं लिया गया।

Leave a Comment