रिपोर्ट अमित सैनी /परिपाटी न्यूज़ मीडिया हरिद्वार
अपनी सेहत का ध्यान रखें” आखिरी शब्द साबित हुए इस वै
अपनी सेहत का ध्यान रखें” आखिरी शब्द साबित हुए इस वैज्ञानिक केहार्टअटैक से मशहूर वैज्ञानिक की मौत”.. !!!#यूपी-IIT कानपुर में मंच पर बोलते-बोलते वैज्ञानिक समीर खांडेकर की मौत हुई, प्रोफेसर के आखिरी शब्द थे, “अपनी सेहत का ध्यान रखें”, जब वे गिरे तो लोगों को लगा कि वे भावुक हो गए हैं, इसलिए बैठ गए।
आईआईटी कानपुर से हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां मंच पर बोलते हुए वैज्ञानिक प्रो. समीर खांडेकर की अचानक मौत हो गई। प्रो. समीर खांडेकर को हार्ट अटैक आने के बाद जब वह मंच पर बेसुध होकर गिरे तो लोगों को कुछ देर तक तो यही लगा कि शायद वह भावुक हो गए हैं। इसलिए शांत होकर खुद ही इस स्थिति में आ गए हैं। लेकिन जब वह उठे ही नहीं तो फिर उन्हें उठाया गया। प्रो. खांडेकर के शरीर में कोई हरकत न देख उन्हें आनन-फानन में हैलट के कॉर्डियोलाजी ले जाया गया। वहां जाच के बाद डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वैज्ञानिक जगत समीर खांडेकर की मौत से स्तब्ध है।
प्रो. खांडेकर IIT कानपुर में एल्युमिनाई मीट को संबोधित कर रहे थे
बताया जाता है कि, प्रो. समीर खांडेकर IIT कानपुर में एल्युमिनाई मीट को संबोधित कर रहे थे। प्रो. खांडेकर को मंच पर उस वक्त अचानक हार्ट अटैक आया जब वह सेहत को अपनी बात कह रहे थे। प्रो. खांडेकर को शायद यह अंदाजा तनिक भी नहीं होगा कि जिस सेहत पर वह बोल रहे हैं, लोगों को सलाह दे रहे हैं। वही सेहत थोड़ी देर में छूटने वाली है। बताया जाता है कि, सेहत पर बोलते हुए प्रो. समीर खांडेकर के आखिरी शब्ध रहे- अपनी सेहत का ध्यान रखें…. और इसके बाद उनकी जान चली गई। बताया जाता है कि, प्रोफेसर समीर खांडेकर के नाम पर 8 पेटेंट भी हैं। उनकी मौत ने सबको हैरान कर दिया है।
ज्ञानिक केहार्टअटैक से मशहूर वैज्ञानिक की मौत”.. !!!#यूपी-IIT कानपुर में मंच पर बोलते-बोलते वैज्ञानिक समीर खांडेकर की मौत हुई, प्रोफेसर के आखिरी शब्द थे, “अपनी सेहत का ध्यान रखें”, जब वे गिरे तो लोगों को लगा कि वे भावुक हो गए हैं, इसलिए बैठ गए।
आईआईटी कानपुर से हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां मंच पर बोलते हुए वैज्ञानिक प्रो. समीर खांडेकर की अचानक मौत हो गई। प्रो. समीर खांडेकर को हार्ट अटैक आने के बाद जब वह मंच पर बेसुध होकर गिरे तो लोगों को कुछ देर तक तो यही लगा कि शायद वह भावुक हो गए हैं। इसलिए शांत होकर खुद ही इस स्थिति में आ गए हैं। लेकिन जब वह उठे ही नहीं तो फिर उन्हें उठाया गया। प्रो. खांडेकर के शरीर में कोई हरकत न देख उन्हें आनन-फानन में हैलट के कॉर्डियोलाजी ले जाया गया। वहां जाच के बाद डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वैज्ञानिक जगत समीर खांडेकर की मौत से स्तब्ध है।
प्रो. खांडेकर IIT कानपुर में एल्युमिनाई मीट को संबोधित कर रहे थे
बताया जाता है कि, प्रो. समीर खांडेकर IIT कानपुर में एल्युमिनाई मीट को संबोधित कर रहे थे। प्रो. खांडेकर को मंच पर उस वक्त अचानक हार्ट अटैक आया जब वह सेहत को अपनी बात कह रहे थे। प्रो. खांडेकर को शायद यह अंदाजा तनिक भी नहीं होगा कि जिस सेहत पर वह बोल रहे हैं, लोगों को सलाह दे रहे हैं। वही सेहत थोड़ी देर में छूटने वाली है। बताया जाता है कि, सेहत पर बोलते हुए प्रो. समीर खांडेकर के आखिरी शब्ध रहे- अपनी सेहत का ध्यान रखें…. और इसके बाद उनकी जान चली गई। बताया जाता है कि, प्रोफेसर समीर खांडेकर के नाम पर 8 पेटेंट भी हैं। उनकी मौत ने सबको हैरान कर दिया है।