रिपोर्ट- जितेंद्र कुमार/परिपाटी न्यूज़ मीडिया नूरपुर
नूरपुर बिजनौर(परिपाटी न्यूज़)।समाजवादी आंदोलन पार्टी कार्यालय दौलतपुर बिल्लौच नूरपुर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश में दिनांक 23 दिसंबर 2023 को एक सभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता फखरुद्दीन अंसारी राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य ने की संचालन सरदार धनभाग सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष अल्पसंख्यक ने किया ।सभा में किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह भारत के पूर्व प्रधानमंत्री का माल्या अर्पण कर 121वीं जयंती मनाई। समाजवादी आंदोलन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अकबर नबी इदरीसी ने किसानों के मसीहा के बारे में बताया कि बाबूगढ़ छावनी के निकट नूरपुर गांव तहसील हापुड़, जनपद गाजियाबाद कमिश्नरी मेरठ में काली मिट्टी के अनगढ़ और फूस के छप्पर वाली मंडियां में 23 दिसंबर 1902 को उनका जन्म हुआ।
चौधरी चरण सिंह के पिता चौधरी मीर सिंह ने अपने नैतिक मूल्यो को विरासत में चरण सिंह को सोपा था ।वह भारत के किसान राजनेता एवं भारत के पांचवें प्रधानमंत्री थे। उन्होंने यह पद 28 जुलाई 1979 से 14 जनवरी 1980 तक संभाला उन्होंने संपूर्ण भारत को कृषि देश बनाने का कार्य किया। और भारत को कृषि देश का दर्जा दिलाया।
चौधरी चरण सिंह ने अपना संपूर्ण जीवन भारतीयता और ग्रामीण परिवेश की मर्यादा को समर्पित किया और आज भारत देश में 23 दिसंबर को किसान दिवस के रूप में मनाया जाता है ।उपस्थित गण कारी फखरुद्दीन अंसारी राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, अकबर नबी इदरीसी राष्ट्रीय अध्यक्ष, सरदार धनभाग सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष अल्पसंख्यक, नवाब मलिक राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, डॉ वसीम सिद्दीकी युवा प्रदेश अध्यक्ष, मोहम्मद रफी मिकरानी प्रदेश कोष्ध्यक्ष, धर्मवीर सिंह दिवाकर नगीना लोकसभा प्रत्याशी, डॉ शकीरा हुसैन सैफी प्रदेश सचिव, नौशाद सिद्दीकी कार्यालय प्रभारी नूरपुर, मुजम्मिल हयात सैफी पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रभारी, सलीम अहमद इदरीसी प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्य वार्ड नंबर 5 नूरपुर ब्लॉक आदि मौजूद रहे