कई अज्ञात लोगों ने रोडवेज चालक और परिचालकों से की थी मारपीट, पुलिस ने 3 को किया गिरफ्तार

Spread the love

रिपोर्ट – इरफान अंसारी / विशेष संवाददाता परिपाटी न्यूज़ मीडिया बिज़नौर

बिज़नौर (परिपाटी न्यूज़)। धामपुर मे कई अज्ञात लोगों ने रोडवेज बस डिपो के भीतर घुसकर चालक व परिचालकों के साथ मारपीट की। रोडवेज डिपो के इंचार्ज सोमपाल सिंह सहित कई चालक व परिचालक घायल हुए हैं। इस घटना के विरोध में चालक व परिचालकों ने विरोध किया। उन्होंने बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी मांग की। वहीं पीड़ित कर्मचारियों द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। आरोप है कि पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के बाद तीन आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की। जिससे के चालक व परिचालकों ने परिचालक दिलीप सिंह प्रदीप कुमार अतुल कुमार निर्भय यादव रविंद्र कुमार परविंदर कुमार रजनीश कुमार इंद्रजीत प्रदीप चौहान आदि ने बताया कि घटना बृहस्पतिवार रात करीब नौ बजे के आसपास की है। बताया गया कि कुछ लोगों का डिपों से बाहर किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। लेकिन हमलावरों ने यह समझा की मारपीट करने के आरोपी धामपुर रोडवेज बस डिपो के चालक व परिचालक हैं। आरोपियों ने बगैर जानकारी किए धामपुर रोडवेज बस डिपो पर धावा बोल दिया। कई आरोपियों ने जो भी चालक व परिचालक आया उसी को पीटा गया। इस घटना से स्टाफ और वह मौजूद अन्य लोगों में अफरा-तफरी मच गई।

जिससे रोडवेज बस डिपो के इंचार्ज सोमपाल सिंह सहित करीब एक दर्जन से अधिक चालक व परिचालक घायल हो गए। घायलों में दीपक शर्मा विपिन दिलीप विपिन प्रदीप रविंद्र निरंकारी आदि शामिल हैं। इनमें से इंचार्ज सोमपाल सिंह और परिचालक दीपक कुमार शर्मा के सिर में गंभीर चोटें आई हैं। दोनों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर कर्मचारियों का कहना है कि उन्होंने रात में ही पुलिस को तहरीर दे दी थी। जिससे चालक व परिचालकों में भय का माहौल बना हुआ है। चालक और परिचालकों ने आरोपियों की गिरफ्तारी के की मांग की है ।चालक व परिचालकों ने रोडवेज डिपो के उच्च अधिकारियों को भी अवगत कराया दिया है। मुकदमा दर्ज कर तीन आरोपी गिरफ्तार किया। अपर पुलिस अधीक्षक उधर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी धर्म सिंह मार्छाल का कहना है कि रोडवेज डिपो के कर्मचारियों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

(संवाददाता- इरफान अंसारी)

Leave a Comment