थाने में आने वाले हर पीड़ित को मिलेगा न्याय: रविन्द्र कुमार वशिष्ठ
रिपोर्ट सतवेन्दर सिंह गुजराल
नूरपुर, बिजनौर (परिपाटी न्यूज़) थाना प्रागण में पत्रकारों से वार्ता करते हुए नवनियुक्त थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार वशिष्ठ ने क्षेत्र से क्राइम को खत्म करने के लिए पत्रकारों से सहयोग मांगा। उन्होंने थाना क्षेत्र को क्राइम मुक्त कराने का आश्वासन दिया। थाना प्रभारी रविन्द्र वशिष्ठ ने पत्रकारों से वार्ता कर क्षेत्र की समस्याओं की जानकारी ली। उन्होंने क्षेत्र के हालातों को सुधारने, कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पत्रकारों से सहयोग मांगा। पत्रकारों ने नगर में ई-
रिक्शाओं से लगने वाले जाम की समस्या का समाधान कराने की मांग उठाते हुए थाना प्रभारी रविन्द्र वशिष्ठ ने नगर में लगने वाले जाम की समस्या से निजाद दिलाने का आश्वासन दिया। थाना प्रभारी रविन्द्र वशिष्ठ ने कहा कि थाने में आने वाले पीड़ित और शोषित को न्याय मिलेगा और अपराधी प्रवृत्ति के लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही कराई जायेगी। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार डॉ० लोकेन्द्र त्यागी, डॉ० मनोज कटारिया, नितिन शर्मा, डॉ० ओमप्रकाश चौहान, स० सतवेंद्र सिंह गुजराल, बिजेंद्र कुमार शर्मा, इंदर सिंह चौहान, मौहम्मद रहमान, मुजाहिद फारूकी, अमित कुमार, इखलास, इमरान, हकीम असरारूल हक, नवाबुद्दीन उर्फ़ नवाब, मनोज बंसल, नसीम सैफी एवं विजेंद्र सिंह अग्रवाल आदि पत्रकार उपस्थित रहें।