कहीं पानी की किल्लत कहीं पानी की बर्बादी, विभाग कर रहे अनदेखी

Spread the love

रिपोर्ट-राहुल तोमर/परिपाटी न्यूज़ मीडिया चांदपुर

चांदपुर (परिपाटी न्यूज़)। एक ओर जहां सरकार निवेदन कर रही है कि पानी बचाओ, वहीं दूसरी ओर विभाग के लापरवाही और ग्राम प्रधान की अनदेखी से हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है खबर ग्राम स्याऊ से है जहां एक ही मोहल्ले में दो-दो परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मोहल्ला खेड़ा कॉलोनी में झारखंडी मंदिर की टंकी से आने वाली दो पाईप लाईन है। एक ऊपर की तरफ एक नीचे की तरफ। ग्राम स्याऊ में पानी की नई पाईप लाईन बिछाई जा रही है। जिसको एच डी डी ड्रिलिंग मशीन से भूमिगत डाला जा रहा है। जिससे जहां तहां पुरानी पानी के पाईप लाईन फट गए है। बाकी सब तो ठीक करा दिए परंतु मोहल्ला खेड़ा कॉलोनी में अंडरग्राउंड पाईप लाईन जो फट गई है, उसको पिछले 1 महीने से ठीक नही कराया है। जल निगम की तरफ से नियुक्त ठेकेदार को मोहल्ले वालों ने अनेक बार कहा की पानी की लाइन ठीक कर दो लेकिन ठेकेदार के कान पर जूं तक नहीं रेंगती। परेशान होकर मोहल्ले वालों ने परिपाटी न्यूज़ मीडिया के कार्यालय में अपनी समस्या रखी। परिपाटी न्यूज़ के संवाददाता ने जब स्याऊ के ग्राम प्रधान अमित कुमार को फोन किया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। पाईप लाईन बिछाने वाले ठेकेदार को फोन किया तो उसने भी फोन नहीं उठाया। फिर एसडीम चांदपुर के संज्ञान में यह बात पहुंचाई तो उन्होंने जल निगम के एक्शन पर बात टाल दी। मोहल्ले वालों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

वहीं दूसरी और लटके हुए तारों को ऊपर करने के लिए बिजली के पोल लगाए जा रहे हैं। जिसमे एक पोल के लिए खुदाई करते समय मोहल्ले खेड़ा की दूसरी पाईप लाईन जिसमे पानी आ रहा था, टूट गई। और विद्युत विभाग वाले उस स्थान पर पोल गाढ़ पर भी चले गए।

विद्युत पोल की जड़ से हजारों लीटर पानी सड़क पर बह गया। जिससे सड़क पर भी कीचड़ जमा हो गया। इस विषय में विद्युत वितरण खंड प्रथम चांदपुर के एक्शन से जब बात की तो उन्होंने अनसुना कर दिया और कहा कि इस मामले में एसडीएम से बात करो। मोहल्ले वालों का कहना है कि यदि इनको जल्द से जल्द ठीक नही कराया गया तो आने वाले तहसील दिवस में संबंधित के खिलाफ शिकायत पत्र देंगे।

Leave a Comment