रिपोर्ट -इरफान अंसारी विशेष संवाददाता/ परिपाटी न्यूज़ मीडिया बिजनौर
बिज़नौर (परिपाटी न्यूज़ )। चांदपुर में बीती रात्रि मकान की ऊपरी मंजिल पर बने कमरे में चोरी हो गई। चोर छत के रास्ते कमरे में घुसे और घटना को अंजाम देकर वहीं से निकल गए। सुबह घर की महिला ने पुलिस को चोरी की तहरीर दी है। नकदी सहित सोने चांदी के आभूषण चोरी होने की बात कही है पुलिस तहरीर लेकर चोरों की तलाश में जुट गई है। फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट ने भी घटनास्थल से जांच के लिए नमूने लिए है ।
दरअसल मामला बिजनौर जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र का है जहां मोहल्ला शाहचंदन में बीती रात्रि एक मकान की ऊपरी मंजिल पर बने कमरे में चोरी हो गई। बताया गया है कि मोहल्ला शाहचंदन में हसीनुद्दीन का मकान है हसीनुद्दीन विदेश में रह कर काम करता है। मकान में ऊपरी मंजिल पर दो कमरे बने हुए हैं।बीती रात्रि एक कमरे में चोर घुस गए और चोरी की घटना को अंजाम दे डाला।नीचे दूसरे भाई का परिवार रहता है और मकान का मैन दरवाजा भी अंदर से बंद था तो अंदाजा लगाया जा रहा है कि चोर छत के रास्ते आए ओर वहीं से निकल गए। चोरों के जाते ही मोहल्ले में चोरी का शोर मच गया। पुलिस ने सूचना पर घटनास्थल का निरीक्षण किया है। हसीनुद्दीन की पत्नी शगुफ्ता ने पुलिस को चोरी की तहरीर दी है। महिला द्वारा दी गई तहरीर में चोरी की बात कही गई है महिला ने यह भी बताया कि उसकी सैफ अलमारी में नकदी सहित सोने चांदी के आभूषण रखे थे चोर नकदी सहित सोने चांदी के आभूषण व कीमती सामान लेकर चले गए हैं महिला ने पुलिस को तहरीर देकर चोरों को पकड़ने की गुहार लगाई है।
मामले में कस्बा इंचार्ज ने बताया कि चोरी की तहरीर मिली है मुकदमा लिखाया जा रहा है जल्द खुलासा किया जायगा। सीओ चांदपुर सर्वम सिंह ने बताया कि चोरियों के खुलासे के लिए दो तीन टीमें लगाई गई है जल्द खुलासा किया जायगा।
(विशेष संवाददाता- इरफान अंसारी)