एसडीएम मनोज कुमार ने किया शूटिंग प्रतियोगिता का उद्घाटन*
रिपोर्ट-एसपी तंवर
तिगरी ,चांदपुर (परिपाटी न्यूज़)। विश्वविद्यालय स्तर पर हो रहे खेलो के आयोजन में एसडीएम चांदपुर मनोज कुमार ने एस0 पी0 कालेज तिगरी चांदपुर स्थित शूटिंग रेंज में पंहुच कर महाविद्यालय के प्रबंधक राहुल बंसल, चेयरमैन संदीप बंसल, डायरेक्टर अर्पित बंसल तथा प्राचार्य नितिन ढाका के साथ मिलकर शूटिंग प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। महात्मा
ज्योतिबाफुले रुहेलखण्ड यूनिवर्सिटी के द्वारा आयोजित किये जा रहे खेलो के आयोजन के अन्तर्गत आज 15 दिसम्बर को एसपी कालेज तिगरी चांदपुर में शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें यूनिवर्सिटी के अधिकांश कालेजों के छात्र /छात्राओं ने प्रतिभाग किया। एसपी कालेज की शूटिंग रेंज में 10 मीटर एयर पिस्टल तथा एयर राइफल ( पुरुष एंव महिला वर्ग) की शूटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। 10 मीटर एयर पिस्टल में बालक वर्ग में दीपांशु वर्धमान कालेज बिजनौर ने प्रथम, प्रशांत कुमार विवेक कालेज बिजनौर ने द्वितीय तथा मोहित यादव हिन्दू डिग्री कालेज मुरादाबाद ने तृतीय स्थान तथा बालिका वर्ग में रेनू मौर्य एस0 एम0 कालेज चंदौसी ने प्रथम
स्थान तथा पारुल चौधरी अब्दुल रजाक डिग्री कालेज अमरोहा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। यदि बात करें 10 मीटर एयर राइफल की तो बालक वर्ग में अभिषेक रहवाल मंडावर कालेज मंडावर बिजनौर ने प्रथम स्थान, मोहित पाल हिन्दू डिग्री कालेज मुरादाबाद ने द्वितीय स्थान तथा तपेंद्र सिंह वर्धमान डिग्री कालेज बिजनौर ने तृतीय स्थान तथा महिला वर्ग में वंशिका विश्नोई लक्ष्य कालेज स्योहारा बिजनौर ने प्रथम स्थान, रूचि पटेल बरेली कालेज बरेली ने द्वितीय स्थान तथा अंशिका विश्नोई लक्ष्य कालेज स्योहारा बिजनौर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
शूटिंग प्रतियोगिता पर्यवेक्षक अशोक कुमार ( प्रवक्ता फिजिकल एजुकेशन गुलाब सिंह हिन्दू कालेज चांदपुर) विशेषज्ञ कमल सैन ( अन्तराष्ट्रीय खिलाड़ी), कोच आशू, रेंज आफिसर आकाश चौधरी, टेक्नीशियन नवनीत आदि की देखरेख में सम्पन्न हुई। परिपाटी न्यूज़ से बातचीत के दौरान महाविद्यालय के प्रबंधक राहुल बंसल ने कहा कि एसपी कालेज को लगातार विकसित करने का प्रयास कर रहे हैं यदि हम आज के समय की बात करें तो हमारे लगभग 15-20 कोर्स संचालित हैं और बहुत जल्द अन्य शेष कोर्स नर्सिंग ( ए0 एन0 एम0 तथा जी0 एन0 एम0) भी हम अति शीघ्र महाविद्यालय में लाकर क्षेत्र के लोगों की अन्य क्षेत्रों में जाकर परेशान होने की प्रथा समाप्त करने का प्रयास करेंगे। प्रतियोगिता के आयोजन की व्यवस्था में एसपी कालेज तिगरी चांदपुर की प्रबंध सीमित के साथ साथ प्रवक्ता कपिल शर्मा, अशोक कुमार वर्मा, सदाकत अंसारी, विपिन कुमार, जितेंद्र कुमार, इन्तिबा, सुम्बुल , चंकित यादव, इरफान अहमद, टिंकू भारती, आदि का विशेष सहयोग रहा।