धनौरी क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर खुला जय प्रकाश सैनी पॉली क्लीनिक ओबीसी मोर्चा सहप्रभारी उत्तर प्रदेश ने धनौरी में निजी क्लीनिक का किया उद्धघाटन।

Spread the love

सुमित सैनी परिपाटी न्यूज

धनौरी। धनौरी क्षेत्र में खुला जय प्रकाश सैनी पॉली क्लीनिक जिसका गरीबों की सेवा ही करना सबसे बड़ा धर्म है । यह बातें कलियर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी रहे एवं ओबीसी मोर्चा सहप्रभारी उत्तरप्रदेश मुनीश सैनी ने धनौरी बाया भगवानपुर रोड स्थित जय प्रकाश सैनी पॉली क्लिनिक के उद्धघाटन के दौरान रविवार को एक मंच के माध्यम से कहीं। उन्होंने कहा कि अस्पताल में अगर एक दिन की जॉच व इलाज नि:शुल्क किया जाता तो इससे बड़ा कार्य कोई नहीं है। गरीब मरीज पैसे के अभाव में अपना इलाज बेहतर तरीके से नहीं करा सकते हैं। इस अस्पताल मे स्वर्गीय जय प्रकाश सैनी के सुपुत्र डॉक्टर सुनील कुमार सैनी ने अपने पिताजी की याद में जय प्रकाश सैनी पॉली क्लिनिक में प्रत्येक रविवार को नि:शुल्क इलाज व जाँच की व्यवस्था की गई है जिससे गरीबों को इलाज कराने में काफी राहत मिलेगी।

अस्पताल के व्यवस्थापक डॉक्टर सुनील कुमार सैनी ने कहा कि एक ही छत के नीचे सभी रोगों के डॉक्टर जांच व दवाई की दुकान की व्यवस्था की गई है। मरीजों को इलाज के लिए इधर उधर भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस अस्पताल में स्त्री रोग विशेषज्ञ व फिजीशियन की भी व्यवस्था की गई है। इस बाबत पूछे जाने पर अस्पताल के व्यवस्थापक डॉक्टर सुनील कुमार सैनी ने बताया कि इस अस्पताल में डॉक्टर भारत गुप्ता एम बी बी एस, डॉक्टर टी आर पंवार बीएस सी बीए एमस, डॉक्टर तस्लीम अहमद आदि डॉक्टरों के द्वारा इलाज किया जाएगा इस मौके पर मंच संचालक राजीव कुमार सैनी देवराज सैनी गौरव सैनी रवींद्र सैनी पूर्व प्रधान पति राकेश सैनी कलियर विधानसभा से मंडल अध्यक्ष पंकज पाल समाज सेवी रवि सैनी दुष्यंत कुमार अमित कुमार विवेक कुमार निखिल सैनी कार्तिक अंकित गिरी भाजपा प्रत्याशी रहे श्यामवीर सैनी भाजपा नेता ओबीसी मोर्चा सहप्रभारी उत्तरप्रदेश एवं राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य ओबीसी मोर्चा उत्तरप्रदेश पूर्व ब्लॉक प्रमुख लक्सर बीर सिंह सैनी कुंवर दिव्य प्रताप सिंह डॉक्टर नाथी राम सैनी मेघराज सैनी इल्म चंद सैनी मुल्की राज सैनी घाड़ संघर्ष समिति अध्यक्ष सुभाष सैनी भूपेंद्र सैनी सुनील सैनी आदि सैकड़ो क्षेत्रय ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Comment