रिपोर्ट -मुनेश चन्द शर्मा/ परिपाटी न्यूज मीडिया चांदपुर
![](https://ppnmedia.com/wp-content/uploads/2023/12/Steekar.png)
चांदपुर बिजनौर (परिपाटी न्यूज)। समाज सेवी संस्था आभा फाउंडेशन द्वारा गत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी निःशुल्क रज़ाई वितरण का कार्यक्रम क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में आयोजित किया जा रहा है । जिसमें तहत इस बार शीत लहर से बचाव हेतु दिव्यांग जनों, विधवा महिलाओं व जरूरतमंद लोगों को लगभग 2500 रजाइयों का वितरण किया जा रहा है ।
![](https://ppnmedia.com/wp-content/uploads/2023/12/IMG-20231210-WA0016.jpg)
विगत वर्षों में आभा फाउंडेशन द्वारा लगभग 7,500 रजाइयों का वितरण ज़रूरतमंद जनों को किया जा चुका हैं । आभा फाउंडेशन विभिन्न माध्यमों से जन सेवा के कार्यों में निरंतर लगा हुआ है । आप सभी से प्राप्त शुभकामनाएँ और शुभाशिष हमें जन सेवा के कार्यों को और अधिक समर्पण भाव के साथ करने के लिए ऊर्जा प्रदान करते हैं ।
![](https://ppnmedia.com/wp-content/uploads/2023/12/IMG-20231210-WA0017.jpg)
कपड़ा वितरण योजना के अन्तर्गत वर्ष 2023 का प्रथम वस्त्र वितरण गांधी इंटर कॉलेज, बास्टा में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। जिसमें 500 रजाई का वितरण किया गया। यहां पर बताते चले संस्था की तरफ से संस्था के सदस्यों द्वारा बास्टा क्षेत्र के निकट के ग्रामों में लगभाग 1 महीने से रसीद देने का काम चल रहा था और आज सुयोग्य उम्मीदवार को रेजाये वितरित कर दी गई है। इस मौके पर राम सिंह सरपंच साहब, बाकी राम शर्मा, डॉक्टर सुनीता, एडवोकेट हरि ईश्वर सिंह और शाहनवाज उपस्थित रहे सभी ने फाउंडेशन के इस कार्य की प्रशांसा की तथा यह भी बताया कि बिना स्वार्थ के प्रथम बार ऐसा कोई समाजसेवी क्षेत्र में कार्य कर रहा है तथा क्षेत्र की तरफ से आये हुये मेहमानों ने आभा सिंह का आभार प्रकट किया।