रिपोर्ट – अजमल अंसारी /परिपाटी न्यूज़ मीडिया ग्रुप चांदपुर
चांदपुर (परिपाटी न्यूज़)। थाना प्रभारी निरीक्षक संजय गर्ग पर गाज गिर गई है। संजय गर्ग पर पदीय कर्तव्य में लापरवाही बरतने पर गाज़ गिरना बताया है। पुलिस अधीक्षक बिजनौर ने संज्ञान लेते हुए चांदपुर थाना प्रभारी को पुलिस लाइन भेजा है ।
आपको बता दे कि संजय गर्ग, प्रभारी निरीक्षक थाना चांदपुर द्वारा जनसुनवाई में रुचि न लेने तथा मारपीट एवं चोट के प्रकरणों में अत्यंत विलम्ब से अभियोग पंजीकृत किये जाने के कई प्रकरण संज्ञान में आये है जोकि विधिक दिशा निर्देशों का स्पष्ट उल्लंघन है। क्षेत्राधिकारी चांदपुर द्वारा प्रेषित रिपोर्ट के आधार पर पुलिस अधीक्षक, जनपद बिजनौर द्वारा निरीक्षक संजय गर्ग को अपने पदीय कर्तव्यों में बरती गयी लापरवाही के दृष्टिगत तत्काल प्रभाव से पुलिस लाइन स्थानान्तरित किया गया है । उक्त संबंध में जांच क्षेत्राधिकारी नगीना को इस निर्देश के साथ दी गयी है कि 07 दिवस में जांच पूर्ण कर आख्या प्रेषित करें। पुलिस अधीक्षक बिज़नौर द्वारा जनपद के समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगणों को निर्देशित किया गया है कि जनसुनवाई शासन की प्राथमिकता में शामिल है । अतः कोई भी पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण अपने कर्तव्यों एवं जनसुनवाई में लापरवाही/शिथिलता न बरते अन्यथा संबंधित के विरूद्ध कडी दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।