जिला अधिकारी ने सभी नगर पालिकाओं को दिये निर्देश

Spread the love

रिपोर्ट -मुनेश चन्द शर्मा/परिपाटी न्यूज मीडिया चांदपुर

चांदपुर बिजनौर (परिपाटी न्यूज)। जिला अधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने। सभी नगर पालिकाओं को निर्देशित किया गया है । कि निकाय क्षेत्र में मुख्य मार्ग से । शहर में प्रवेश करने वाले किसी एक मार्ग को् पूर्ण रूप से कब्जा मुक्त कराते हुए। आदर्श मार्ग के रुप में विकसित करें। जिसमें सौन्दर्य करण। स्वच्छता। वृक्षारोपण ।इत्यादि कार्य कराए जाएं। ताकि आमजन को वहां से गुजरते हुए अच्छा और सुंदर लगे। उन्होंने यह भी निर्देश दिए।


नगर पालिका की आमदनी बढ़ाने के लिए नगर में लगने वाले होर्डिंग का् किराया वसूल करें । सर्जिकल रेट के आधार पर हाउस टैक्स लागू करें ।उन्होंने निर्देशित किया है। कि जलकर वसूल लेकर साथ ही नगर में जन सामान्य के लिए आवश्यक सुविधाओं का उपलब्ध कराना भी् एवं सफाई व्यवस्था सुंदर बनाने के निर्देश दिए।नगर पालिका परिषद एवं पंचायत अध्यक्षों के लिए बताया गया कि प्रधानमंत्री पथ विक्रेता श्रेणी की योजना के द्वारा संचालित बहुत महत्वपूर्ण जन कल्याणकारी योजना है।

जिसका उद्देश्य पथ विक्रेताओं एवं छोटा कारोबार करने वालों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना है। उन्होंने निर्देश दिए की उक्त योजना को पूर्ण मानक के साथ संचालित करना सुनिश्चित करें। ताकि पथ विक्रेता इसका भरपूर लाभ अर्जित कर सके और उन्होंने नगर में अनावश्यक भीड़ पर नियंत्रण के लिए निर्देश दिए की पथ विक्रेताओं के लिए नगर के किसी स्थान पर वेंडर जोन स्थापित करें और उसको सुविधा जनक बनाते हुए । किसी स्थान पर पार्किंग शौचालय आदि की भी सुविधा उपलब्ध करायें ताकि सड़कों पर जाम की तिथि न होने पाए उन्होंने नगर पालिका अध्यक्षों को आश्वास्त करते हुए कहा कि जिला प्रशासन नगर विकास के लिए किए जाने वाले कार्यों में सहयोग के लिए सदैव तत्पर रहे। नगर अध्यक्षों द्वारा जलकल विभाग में अवर अभियंताओं की कमी के दृष्टिगत जिला अधिकारी के अनुरोध किया गया है कि नगरों में जलापूर्ति सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए प्रत्येक नगर निकाय में अवर अभियंताओं की तैनाती की जाए जिलाधिकारी ने उक्त मांग को गंभीरता से लेते हुए अपर जिला अधिकारी प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं निकाय में कार्यरत सिविल अवर अभियंताओं को उक्त कार्य के लिए नामित करें यह जिला बिजनौर की सभी नगर पालिकाओं के लिए।निर्देश जारी किए गए हैं।

Leave a Comment