कालागढ़ के फाइनल मैच में कालू वाला ने ट्रॉफी पर किया कब्जा
संवाददाता :- मोहम्मद राशिद
अफजलगढ़ बिजनौर (परिपाटी न्यूज़) उत्तराखंड के कालागढ़ ग्राउंड पर चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में आज दोपहर 12:00 से T20 लीग मैच का फाइनल कोटद्वार और कालूवाला के बीच में हुआ जिसमें टॉस जीतकर कालू वाला ने पहले फील्डिंग की और कोटद्वार की टीम मात्र 16 ओवर ही खेल पाई और 96 रनों पर अलाउड हो गई जिसका पीछा करते हुए कालू वाला की टीम
17 ओवर में 97 रनों का स्कोर पार करके ट्रॉफी व नगद ₹22000 पर कब्जा करके अपने क्षेत्र व जिला बिजनौर का नाम रोशन किया मैन ऑफ द मैच लकी को दिया जिसने चार
ओवर में तीन विकेट व 17 गेंद में 28 रन की नाबाद पारी खेली मैच का संचालन अरुण कुमार ने किया व उद्घाटन कालागढ़ के एसडीओ व ग्राम प्रधान कालू वाला के आदि लोगों ने किया।