![](https://ppnmedia.com/wp-content/uploads/2023/12/ppn-pic-scaled-58-12.jpg)
पूर्व में हुई चोरियों के खुलासे के संबंध में थानाध्यक्ष से लगाई गुहार
रिपोर्ट सातवेंदर सिंह गुजराल
नूरपुर, बिजनौर (परिपाटी न्यूज़) क्षेत्र के गांव ताजपुर निवासी व्यापरी पूर्व में हुई चोरियों के खुलासे के संबंध में नवनियुक्त थाना प्रभारी से मिले प्राप्त जानकारी के अनुसार ताजपुर निवासी व्यापारी मनोज अग्रवाल पुत्र स्व राजकुमार अग्रवाल ने थाने में दिए प्रार्थना पत्र के अनुसार बताया कि पूर्व में उसके घर व टंकी फिटिंग कि दुकान पर चोरिया हो चुकी है। प्रथना पत्र में उन्होंने बताया कि पूर्व में हुई चोरियों के संबंध में थाने पर एफ आई आर दर्ज है। लेकिन किसी भी चोरी का अभी तक कोई खुलासा नहीं हो पाया। उपरोक्त चोरियों को लेकर व्यापारीयो का संघठन
![](https://ppnmedia.com/wp-content/uploads/2023/12/IMG-20231207-WA0011.jpg)
थाने पहुँचा और नवनियुक्त थाना प्रभारी रवेंद्र वशिष्ठ को प्राथना पत्र सौंपा । इस दौरान प उ प्र व्यापार मंडल व्यापारी प्रदेश प्रभारी (युवा) तसलीम अहमद , उ प्र व्यापार मंडल अध्यक्ष (ताजपुर) मनोज अग्रवाल, वीर सिंह सैनी राजीव अग्रवाल कमलजीत सिंह नूर ने उपरोक्त पुरानी चोरियों को जल्द से जल्द खोलने की मांग की है। थानाध्यक्ष ने व्यापारियों को जल्द ही चोरियां के खुलासा करने का आश्वासन दिया l