किसानो की समस्याओं को लेकर मिल प्रबंधन से मिले:अमरपाल सिंह
रिपोर्ट सतवेन्दर सिंह गुजराल
नूरपुर,बिजनौर (परिपाटी न्यूज़) भारतीय किसान यूनियन टिकैत का प्रतिनिधिमंडल ब्लॉक अध्यक्ष अमरपाल सिंह के नेतृत्व सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ चांगीपुर मिल पहुंचकर वीर के प्रबंधन से किसने की विभिन्न समस्याओं स्विफ्ट पूर्ण रूप से लागू हो, नहर मार्ग को ठीक कराया जाए, मैंल्ली 10 किलो से बढ़कर 20 किलो प्रति कुंतल की जाए, किसानों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था की जाए, किसानों के ठहरने की व्यवस्था की जाए ,बिना सिफ्ट के गाना ट्राली आने पर यदि किसानों में कोई झगड़ा होता है तो उसकी जिम्मेदारी मिल प्रशासन की हो, किसानों को
सरकारी रेट पर गन्ने का बीज उपलब्ध कराया जाए आदि अन्य कई मुद्दों पर चर्चा की गई। इस दौरान अशोक धनगड, मनीष धनगड, भोपाल सिंह, मास्टर यादराम सिंह, देवेंद्र सिंह, युवा ब्लाक अध्यक्ष मोनू चौधरी, प्रशांत चौधरी, सुनील मलिक, पप्पू मलिक, कमेंद्र मलिक आदि भाकियू कार्यकर्ता मौजूद रहे।