रिपोर्ट- अजमल अंसारी/परिपाटी न्यूज़ मीडिया चाँदपुर
चांदपुर (परिपाटी न्यूज़)। जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित वारंटी अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 4 दिसम्बर 2023 को थाना चांदपुर पुलिस ने तीन वारंटी अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया है ।
1. चमन पुत्र रघुवीर सिंह ग्राम रामपुर खादर थाना चांदपुर ,
2. ओमी पुत्र अमीर ग्राम रामपुर खादर थाना चांदपुर ,
3. ओमपाल पुत्र इमरत निवासी ग्राम रायपुर खादर थाना चांदपुर
को गिरफ्तार किया है विधिक कार्यवाही प्रचलित है । वारंटी को पकड़ने वाली टीम उप निरीक्षक संजीव कुमार , कांस्टेबल भूदेव , कांस्टेबल अनुज त्यागी थे।