इमामबाड़े बाजार वाले नही कर रहे कानून के आदेशों का पालन, कई बार दिए जा चुके है निर्देश

Spread the love

रिपोर्ट- अजमल अंसारी/परिपाटी न्यूज़ मीडिया चांदपुर

चांदपुर बिजनौर (परिपाटी न्यूज़)। जिला बिजनौर के तहसील चांदपुर में इमामबाड़े पर शनिवार का बाजार लगता है। जिसमें बहुत संख्या में दुकानदार आते हैं। सड़क के दोनों और दुकान लगाते हैं। जनता जब बाजार करने आती है, तब इस तरह की भीड़ हो जाती है कि वहां से निकलना भी दुर्लभ है। जबकि शासन देश इस बाजार को समाप्त करने का है। परंतु एस.डी.एम रितु रानी ने सभी दुकानदारों को समझाया कि एक सप्ताह दायी ओर एक सप्ताह बायीं ओर बाजार लगेगा।

परंतु दो सप्ताह ही रूल को फॉलो किया गया। उसके बाद एसडीएम रितु रानी का ट्रांसफर हो गया। दूसरे उपजिला अधिकारी आए हैं। उनसे भी एक दिन मुलाकात कर पत्रकारों ने शनिवार बाजार के विषय में बताया कि वहां पर इस तरह भीड़ रहती है कि वहां से निकलना भी दुभर हो जाता है। पहले कई हादसे वहां पर हो चुके है। मार्केट के अंदर मरीज को लेकर जाने में भी परेशानी का सामना उठाना पड़ता है। कई लोगों को इस तरह की दिक्कत आई है। इसलिए इस पर विचार कर समाज के विषय में देखते हुए समाज की परेशानी को देखते हुए शासन प्रशासन को संज्ञान लेना चाहिए।

Leave a Comment