कोतवाली अफजलगढ़ प्रभारी की गाड़ी को गाने से भरे ट्रक ने मारी टक्कर

Spread the love

कोतवाली अफजलगढ़ प्रभारी की गाड़ी को गाने से भरे ट्रक ने मारी टक्कर

संवाददाता – मोहम्मद राशिद

अफजलगढ़ बिजनौर( परिपाटी न्यूज़) कोतवाली अफजलगढ़ प्रभारी आज अपनी सरकारी गाड़ी से क्राइम मीटिंग के लिए बिजनौर जा रहे थे जैसे ही कुंडा चौराहे के समीप पेट्रोल पंप के पास गाड़ी पहुंची उधर से गाने से भरे आ रहे ट्रक ने आमने-सामने की टक्कर मार दी जिससे कोतवाली प्रभारी एवं एक

पुलिसकर्मी घायल हो गए जिनको सीएससी धामपुर में भर्ती कराया गया मौके पर पहुंचे सीओ अफजलगढ़ ने पहुंचकर कर कोतवाली प्रभारी वह एक पुलिसकर्मी को धामपुर एडमिट कराया अभी उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है! एवं गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई है ! जिसको अन्य पुलिसकर्मी के द्वारा किसी दूसरे वाहन के द्वारा गाड़ी खींचकर अफजलगढ़ लाया गया गन्ने से भरा ट्रक मौके पर मौजूद पाया गया यह घटना आए दिन

जनता के साथ होती रहती हैं! जिससे किसी को कोई परवाह नहीं है! इतना ओवरलोड गाना भरकर ट्रक चलाते हैं! आने जाने वाले काफी लोग परेशानी का सामना करते हैं! और अपनी जिंदगी और मौत दोनों देखते-देखते अपना सफर तय करते हैं! गन्ने से भरे ट्रक ज्यादा ओवरलोडिंग के कारण काफी व्यक्तियों को मौत के घाट पहले भी उतर चुका है! ऐसे ही एक मामला आज कोतवाली अफजलगढ़ का सामने आया।