मैं सेवा करने के लिए एक मंच चाहता था जो मुझे भगत सिंह ग्रुप बिजनौर ने दिया है – पीयूष नंबरदार
अपर मंडल ब्यूरो- सोमपाल तंवर
बिजनौर ( परिपाटी न्यूज़) – आज जहाँ समाज में मारामारी है लोग अपने आप को संवारने में लगे हुए हैं वहीं दूसरी ओर बिजनौर के पीयूष नंबरदार समाज सेवा में अग्रणी रहकर समाज सेवा में संलग्न रहते हैं l अभी हाल फिल्हाल में समाज सेवा नाम के एक ग्रुप मे एक मेसेज आया कि भाई एक मरीज को बी पोजिटिव ब्लड की आवश्यकता है तो पीयूष ने बहुत ही कम समय में अपनी ही टीम के विशाल सैनी से उस जरूरतमंद व्यक्ति के लिए रक्तदान करवाया l भगत सिंह ग्रुप बिजनौर के तत्वाधान में ब्लड डोनेट किया गया l
भगत सिंह ग्रुप के अध्यक्ष पीयूष नंबरदार की अगुवाई में आज विशाल सैनी निवासी चांदपुर ने एक जरुरतमंद व्यक्ति को ब्लड देकर उसकी जान बचाई l परिपाटी न्यूज़ से बातचीत के दौरान पीयूष नंबरदार ने बताया कि मैं सेवा करने के लिए एक मंच चाहता था जो मुझे भगत सिंह ग्रुप की ओर से मिला है l जिस प्रकार भगत सिंह अपने देश और देशवासियों के लिए शहीद हो गये थे मैं भी उन्ही की भातिं सेवा करते हुए अपने देश से हर प्रकार की बुराई मिटाने और हर जरुरत मंद की मदद करने के लिए तत्पर हूँ l