हरिद्वार परिपाटी न्यूज़/ संवाददाता संदीप कुमार सैनी
दिनांक 23.1.2021 को वादिनी जैबूनिसी पत्नि महबूब नि0 चौल्ली शाहबुद्दीनपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार द्वारा वादिनी की पुत्री को अंकित पुत्र सुशील नि0 खुन्नुपुर मुजफ्फरनगर बहला फुसला कर कही ले गया जाने के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0स0 64/2021 धारा 363/366ए भादवि अभियोग पंजीकृत कराया था जिसकी विवेचना उ0नि0 मनोज ममगाई द्वारा की जा रही है । श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय हरिद्वार द्वारा उक्त घटना को अति संवेदनशील बताते हुये मुझ थानाध्यक्ष को तत्काल पीडिता को बरामद करने व अभि0 को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय एंव क्षेत्राधिकारी मंगलौर महोदय के निकट पर्यवेक्षण में अलग –अलग टीमें बनाकर अपर्हता / अभि0 की सुरागरसी पतारसी/तलाश करते हुए दिनांक 31.1.2021 को पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर वादिनी की पुत्री अपर्हता/पीडिता को चूंगी मुजफ्फरनगर के पास से बरामद कर अपर्हता के नाबालिग होने के कारण धारा 161 सीआरपीसी के बयानो के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 376(2)ढ भादवि व 5ठ/6 पोक्सो अधि0 की वृद्धि कर अभि0 अंकित पुत्र स्व0 सुशील कुमार नि0 शुगर मिल मन्सूरपुर खन्नुपुर थाना मन्सूरपुर मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार किया गया । मुकदमा उपरोक्त बलात्कार व पोक्सो से सम्बन्धित होने के कारण विवेचना उ0नि0 गीता चौहान के सुपुर्द की गयी। अभि0 को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है तथा अपर्हता के धारा 164 सीआरपीसी के बयान श्रीमान सक्षम न्यायालय में कराये जा रहे है। अग्रिम वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
पुलिस टीम-
1- उ0नि0 मनोज ममगाई
2- का0 अवतार राणा
3- का0 विनय थपलियाल
4- म0का0 गंगा यादव
![](https://ppnmedia.com/wp-content/uploads/2021/02/Screenshot_20210201_202930.jpg)