रिपोर्ट – देवेन्द्र जौहरी/ परिपाटी न्यूज मीडिया, हरिद्वार।
हरिद्वार पीपीएन। जैसा कि आप सभी को विदित है कि दिनांक 20 /12/ 20 को कोतवाली नगर हरिद्वार के क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला ऋषिकुल मैं निवास करने वाली एक बालिका के साथ नृशंस घटना घटित हुई। इस के संदर्भ में थाना कोतवाली नगर पर मुकदमा अपराध संख्या664/20 धारा 302/ 363 /201/ 366( a )376 (ए) 376 (d) आईपीसी व 5 i / 5 (m) / 6 पोक्सो एक्ट पंजीकृत है। इस अभियोग से संबंधित मुख्य आरोपी रामतीर्थ को पुलिस द्वारा उसी दिन तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था ओर दूसरे आरोपी की तलाश सुरू कर दी थी साथ ही साथ घटनास्थल पर मिले वैज्ञानिक साक्ष्यों को गिरफ्तार अभियुक्त रामतीर्थ के DNA से मिलान हेतु विधि विज्ञान प्रयोगशाला देहरादून भी भेजा जा चुका है
मामले की की गंभीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हरिद्वार द्वारा दूसरे आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस अधीक्षक नगर महोदया श्रीमती कमलेश उपाध्याय के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में लगभग 40 से अधिक पुलिसकर्मियों की टीम अन्य राज्यों के विभिन्न जनपदों में तलाश रवाना किया गया जो कि दूसरे आरोपी की तलाश में लगी है जिसकी तलाश व गिरफ्तारी के लिए सभी संभावित ठिकानों मैं लगातार दबिश की जा रही है
मुकदमा उपरोक्त की घटना महिला संबंधी होने व जघन्य श्रेणी का होने के कारण श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार महोदय द्वारा आईपीएस स्तर के अधिकारी सुश्री विशाखा अशोक रहाणे (सहायक पुलिस अधीक्षक नगर) को सुपुर्द की गई है
मुकदमा उपरोक्त की घटना मैं दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा स्थानीय स्तर व अंतर राज्य स्तर पर मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया जा चुका है cctv कैमरों व श्रेविलंस की सहायता ली जा रही है
इसी क्रम में आज दिनांक
26/12/20 को एक स्थानीय मुखबिर द्वारा सूचना दी गई की दूसरे आरोपी राजीव पुत्र प्रभुदयाल का सगा छोटा भाई आज अपने आरोपी भाई को बचाने व फरार होने मैं मदद करने की नियत से उसके लिए पैसों व अन्य संसाधनों का इंतजाम करने के लिए हरिद्वार की तरफ आ रहा है
इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सहायक क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के नेतृत्व में एक पुलिस टीम रोडवेज बस अड्डे पर तैनात हो गयी और समय करीब 12:50 बजे पुलिस टीम के द्वारा उपरोक्त मामले के आरोपी राजीव के छोटे भाई गौरव उर्फ गंभीर यादव पुत्र श्री प्रभु दयाल निवासी 127 A न्यू हरिद्वार कोतवाली ज्वालापुर को गिरफ्तार किया गया
इस को आरोपी राजीव जो कि फरार चल रहा है को संश्रय देने के अपराध में अंतर्गत धारा 212 आईपीसी सपठित धारा 302 201 363 366 376 D ipc व 5i 5 m / 6 पोक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया
अब से हुई पूछताछ में आरोपी राजीव के संभावित स्थानों के बारे में महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं आरोपी राजीव के छोटे भाई को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है
इस घटना में फरार हुए आरोपी को सनश्रय देने वालों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा रही
आज की कार्यवाही मैं अभियुक्त राजीव उपरोक्त के बिरुद्ध कुर्की उत्घोषणा वारंट 82 crpc के तहत मा0 न्यायालय से प्राप्त किये जा चुके हैं जिनको तामील कराया जायगा
रिपोर्ट देवेंद्र जोहरी