नगर कोतवाली पुलिस ने यूट्यूब चैनल के जरिए लड़कियों को नौकरी का झांसा देकर उन से धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार

Spread the love

वरिष्ठ संवाददाता बिक्रमजीत सिंह हरिद्वार

हरिद्वार परिपाटी न्यूज़:-धर्म नगरी हरिद्वार में नगर कोतवाली पुलिस ने यूट्यूब चैनल के जरिए लड़कियों को नौकरी का झांसा देकर उन से धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।

आरोपी लड़कियों को नौकरी का झांसा देकर उन्हें हरिद्वार बुलाता था और उनसे रकम ठगने का काम करता था। हरिद्वार नगर कोतवाली में मामले का खुलासा करते हुए एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार

ने बताया कि 3 दिन पहले उत्तरकाशी की रहने वाली एक युवती ने ठगी का मुकदमा दर्ज कराया था।

जिसमें उसने बताया था कि अमन नाम के एक लड़के ने यूट्यूब चैनल पर जानकारी देकर उसे नौकरी का झांसा देकर हरिद्वार बुलाया और जब वह हरिद्वार पहुंची तो उसने होटल में ले जाकर उसके साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की साथ ही उससे 15 हजार रुपए भी हड़प लिए। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।

Leave a Comment