रिपोर्ट- सौरभ कुमार/ परिपाटी न्यूज़ मीडिया, ऋषिकेश।
ऋषिकेश पीपीएन। केंद्रीय राज्य शिक्षा मंत्री अन्नपूर्णा यादव ऋषिकेश पहुंची, जहां पर उनका स्वागत किया गया।
श्रीमती यादव श्री भागीरथी धाम स्वर्गाश्रम में संतो के दर्शन और मां गंगा की पूजन के लिए आई। मां गंगा की आरती में भी शामिल हुई, और संतों महंतों का आशीर्वाद प्राप्त किया। उनके साथ झारखंड के विधायक अमित यादव भी उपस्थित रहे, और उन्होंने भी मां गंगा के दर्शन कर संतों का आशीर्वाद प्राप्त किया, यहां देख कर विधायक अमित यादव ने कहा कि उत्तराखंड देवताओं की नगरी है और यहां पर देवीय शक्तियों की अनुभूति होती है,
आपको एक बड़ी बात बता दें कि भागीरथी धाम में वर्षो से चली आ रही एक परंपरा है कि जो भी यहां पर नवरात्र व्रत रखता है उसे मात्र जल पर ही व्रत करना पड़ता है, यहां पर भक्तों से बड़े भाव से नवरात्र व्रत जल पर ही रखते हैं। ऐसा माना जाता है कि जिसने यहां पर सच्चे हृदय से चल पर नवरात्र व्रत रखे हैं उनकी मनोकामनाएं अवश्य पूर्ण हो जाती है, लोक भारत के अलग-अलग राज्यों एवं अलग-अलग शहरों से तो आते ही हैं साथ ही विदेश तक के लोग भी इस परंपरा को मनाने के लिए प्रतिवर्ष श्री भागीरथी धाम, स्वर्ग आश्रम ऋषिकेश आते हैं।