गंगा की तेज धारा में बहे दो सगे विश्वकर्मा घाट हरिद्वार……

Spread the love

पत्रकार -बिक्रमजीत सिंह

हरिद्वार पीपीएन:-गर्मी का मौसम आते ही लोग गंगा जी की तरफ नहाने के लिए दौड़‌ पढ़ते है और नहाते नहाते ही हादसों का शिकार हो जाते हैं आए दिन किसी न किसी की डूबने की घटना सामने आ रही है जिनमें ज्यादा डूबने वाले बच्चे ही होते हैं बच्चे मौज मस्ती में गहरे पानी में चले जाते हैं उन्हें।

पानी की गहराई का पता नहीं रहता गहरे पानी में जाने के

बाद पानी उनको अपने साथ ही भहा कर ले जाता है ऐसी ही एक घटना कनखल जगजीतपुर के क्षेत्र की सामने आई है जिसमें दो सगे भाई नहाते हुए गंगा जी में बह जाते हैं घटना 5 अप्रैल दोपहर 2:00 बजे के आसपास की है जब दो सगे भाई हर्षित उम्र 16 साल नैतिक उम्र 13 साल निवासी जगजीतपुर कनखल, प्रेम नगर आश्रम के पास विश्वकर्मा घाट पर नहाने के लिए जाते हैं पानी का बहाव तेज होने के कारण पानी के साथ ही बह जाते हैं लड़कों को डूबते हुए देखकर लोगों ने लड़कों के परिजनों और पुलिस को फोन किया मौके पर जल पुलिस पहुंचती है लेकिन काफी प्रयास करने के बाद भी कुछ भी हाथ लगा। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। जल पुलिस की टीम में अतुल सिंह, गोताखोर गौरव कुमार, प्रवीण शर्मा,सनी कुमार, चिराग अरोरा,किशन, नरेंद्र नेगी, अमित पुरोहित, मुकेश परिहार देर रात तक भी सर्च ऑपरेशन चलाते रहे लेकिन कुछ भी हाथ नहीं मिला

Leave a Comment