पत्रकार -बिक्रमजीत सिंह
हरिद्वार पीपीएन:-खजाने के लालच में देवस्थान खोदने वाले दो गिरफ्तार खबर लक्सर से है गड़ा खजाना निकालने के लालच में गंगनौली के किसान के खेत में बने देवस्थान को खोदकर क्षतिग्रस्त करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उनका मेडिकल कराकर कोर्ट में पेश कर रही है। इसमें एक आरोपी पूर्व में गिरफ्तार हो चुका है, जबकि दो ओर अभी भी फरार चल रहे हैं। गंगनौली गांव के मुनेश कुमार ने आबादी से सटे खेत मे अपने पारिवारिक कुल देवता की स्थापना कर रखी है। इसी साल 30 जनवरी की रात को गांव के राजबीर पुत्र रणधीर ने कुछ लोगों के साथ मिलकर देवस्थान को खेदकर क्षतिग्रस्त कर दिया था।शोरगुल सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने खुदाई करने वाले सत्तार पुत्र यामीन निवासी कसेरवा थाना शाहपुर जिला मुजफ्फरनगर को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया था, जबकि उसके चार साथी फरार हो गए थे। सत्तर ने खुलासा
किया था कि वे लोग कई तांत्रिक के कहने पर देवस्थान के नीचे जमीन में गड़े खजाना निकालने को खुदाई कर रहे थे। पीड़ित मुनेश की तहरीर पर पुलिस ने पांचों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस सत्तार को जेल भेजने के बाद बाकी के चारों आरोपियों की तलाश कर रही थी। बीती रात मुकदमे की विवेचना कर रहे एसएसआई मनोज सिरोला ने पथरी थाने के पदार्था गांव निवासी आरोपी मंजूरा पुत्र रमजानी और गंगनौली निवासी राजबीर पुत्र रणधीर को बीती रात उनके घर पर होने की जानकारी मिली थी। इस पर उन्होंने पुलिस टीम के साथ अलग, अलग छापेमारी कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। बताया कि दोनों को कोर्ट में पेश करने से पहले उनका मेडिकल कराया जा रहा है। साथ ही बाकी बचे नामजद आरोपी असलम निवासी जैनपुर (मंगलौर) व सुक्का निवासी गोधना (पुरकाजी) की अपराध में संलिप्तता को लेकर विवेचना भी की जा रही है।