पत्रकार -बिक्रमजीत सिंह
हरिद्वार पीपीएन :-हरिद्वार में अतिक्रमण के खिलाफ चला पीला पंजा, कांग्रेस बोली- हार का बदला ले रहे स्वामी यतीश्वरानंद हरिद्वार में पुलिस-प्रशासन, नगर निगम और जिला पंचायत की संयुक्त टीम ने अलग-अलग इलाकों में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया. मुख्य बाचार में पुलिस चारधाम यात्रा को ध्यान में रखते हुए ये कार्रवाई कर रही है.हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में सोमवार को पुलिस-प्रशासन और जिला पंचायत की संयुक्त टीम ने अलग-अलग इलाकों में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया. हरिद्वार जिले के श्यामपुर क्षेत्र में जिला पंचायत की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर जेसीबी की मदद से अतिक्रमण
हटाया. इस दौरान कई परिवारों को घर से सामान निकालने का मौका भी नहीं मिला. वहीं, हरिद्वार के मुख्य बाचार में भी पुलिस ने दुकानों के बाहर हो रखे अतिक्रमण को हटाया. मुख्य बाजार में पुलिस चारधाम यात्रा को ध्यान में रखते हुए ये कार्रवाई कर रही है.विधानसभा चुनाव खत्म होते ही प्रशासन अतिक्रमण के खिलाफ एक्टिव हो गया है. सोमवार को जिला पंचायत हरिद्वार की टीम ने 40 साल पुराने एक मकान पर जेसीबी चला दी. इस दौरान स्थानीय लोगों ने जिला पंचायत की इस कार्रवाई का बड़ा विरोध किया. वहीं कुछ कांग्रेसी भी मौके पर पहुंच गए थे. उनका आरोप है कि जिला पंचायत ने शनिवार को पीड़ित परिवार के यहां नोटिस चस्पा किया था. रविवार को छुट्टी के कारण पीड़ित परिवार अपनी बात नहीं रखा पाया और सोमवार को जिला पंचायत ने ये कार्रवाई कर दी.आरोप है कि जिला पंचायत ने न तो पीड़ित परिवार को सामान उठाने का समय दिया और न ही उसे अपनी बात रखने का मौका दिया. युवा कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष राजीव चौधरी का आरोप है कि सीट हारने के बाद भाजपा नेता स्वामी यतीश्वरानंद बौखला गए हैं और बौखलाहट में वो इस तरह की कार्रवाई करवा रहे हैं.