रिपोर्ट- ओमप्रकाश पांडे, परिपाटी न्यूज़ मीडिया, प्रतीत नगर, रायवाला, देहरादून l
प्रतीत नगर, पीपीएन। देहरादून, पौराणिक देवभूमि सोसाइटी के तत्वावधान में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम मुख्य अतिथि ऋषिकेश मेयर अनिता मंमगांई एवं जिला पंचायत सदस्य दिव्य वेलवाल, उप प्रधान अंजना चौहान ने सामुहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
अनिता मंमगांई ने महिलाओं को अपने अधिकारों के लिए जागरुक होकर समाज में शशक्त महिला शशक्त समाज को संदेश देते हुए कहा आज महिलाओं को सम्मान अधिकार मिल रहा है व के विकाश में महिलाओं का योगदान सर्वोपरि है ।
इस अवसर पर मेयर अनिता मंमगांई, दिव्य वेलवाल जिला पंचायत सदस्य, अंजना चौहान उप प्रधान, गीताँजलि जखमोला, उर्मिला नौटियाल, सुमन हास्य कलाकार, राजेश्वरी पंत, रेखा भण्डारी, वीना वंगवाल् आदि को विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान दे रही महिलाओं का सम्मानित किया गया इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष आचार्य सुमन धस्माना, ममता पंत, रुपा असवाल्, भागीरथी भट्ट, शुशमा तिवाड़ी, सुसमा, तुलसी पाण्डेय चमोली, रजनी पंत, उमा नौटियाल, अनिता भट्ट, पुष्पा वड़ोला, मनोज जखमोला, सुरेद्र रयाल, प्रकाश पाण्डेय, राजेश भारद्वाज आदि मौजूद रहे