इमरान ने अपने फार्म हाउस पर मनाया महाशिवरात्रि का त्यौहार

Spread the love

संवाददाता-जितेंद्र कुमार तोमर/परिपाटी न्यूज मीडिया

राजा का ताजपुर बिजनौर (परिपाटी न्यूज़) जिला पंचायत सदस्य इमरान भैया ने महाशिवरात्रि के त्यौहार को बड़ी ही धूमधाम से मनाया महाशिवरात्रि के त्यौहार पर उन्होंने अपने फार्म हाउस सर्व धर्म के लोगो को आमंत्रित किया और दावत का प्रोग्राम रखा सभी ने एक दूसरे को महाशिवरात्रि की बधाई दी इमरान भैया का कहना है कि सभी त्यौहार

भाईचारा का संदेश देते हैं इसलिए सभी धार्मिक त्यौहारों को सभी धर्मों के लोगों को मिलजुल कर मनाना चाहिए उनका कहना है की में सभी धर्मो का सम्मान सम्मान करता हूं मुझे अपने क्षेत्र में सभी धर्मों के लोगों को साथ लेकर चलना है और बगैर किसी भेदभाव के विकास कराना है इस मौके पर उनके साथ अकबर ठेकेदार,अशरफ ठेकेदार, डॉक्टर आफताब आलम, अब्दुल करीम ठेकेदार, रिजवान अहमद, सरदार सतवेंन्द्र सिंह गुजराल, सरदार कमलजीत सिंह नूर, नसीम अंसारी, हाफिज शाहिद, इस्लामुद्दीन ,पवन कुमार सगीर अहमदआदि मौजूद थे।