आज का रक्तदान शिविर राष्ट्रीय पिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर उनको समर्पित था सांई कुटुंब….

Spread the love

पत्रकार -बिक्रमजीत सिंह

हरिद्वार पीपीएन:-सांई कुटुम्ब द्वारा आयोजित 9वें “रक्तदान शिविर” में 63 यूनिट रक्तदान ।आज दिनांक 30 जनवरी 2022 को शिवालिक नगर स्थित तिकोना पार्क पर साई कुटुम्ब कार्यालय में 9वें रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।अत्यधिक ठंडा मौसम होने के बावजूद भी 63 रक्तविरों द्वारा रक्तदान किया गया । जबकि लगभग 9 रक्तदाता बी.पी., हीमोग्लोबिन या अन्य कारणों से रक्तदान नही कर पाएं ।आज का रक्तदान शिविर राष्ट्रीय पिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर उनको समर्पित था । इस अवसर पर गांधी जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किए गए ।रक्तदान शिविर का

शुभारंभ शिवालिक नगर नगरपालिका अध्यक्ष श्री राजीव शर्मा जी द्वारा रिबन काट कर किया गया । राजीव शर्मा जी ने साई कुटुम्ब के द्वारा किये जा रहे नेक कार्यों की भूरी भूरी प्रसंसा की व रक्तविरों को प्रस्तिपत्र दे कर सम्मानित किया । आज के मुख्य आकर्षण रुड़की से पधारे श्री राजीव जी रहे जिन्होंने आज अपना 140 वां रक्तदान किया। राजीव शर्मा जी व साई कुटुम्ब द्वारा आज के महा रक्तवीर को पटका पहना कर सम्मानित किया गया । आज प्रथम बार रक्तदान करने वालों में आशुतोष, कविता धीमान, वंश, पूजा पाठक, प्रेम, बबली शर्मा, जागृति, आकाश, आनंद जीत सिंह आदि रहे । प्रथम बार रक्तदान करने वाले रक्तविरों में बहुत उत्साह दिखा व भविष्य में भी रक्तदान के लिए बढ़ चढ़ कर भाग लेने की बात कही ।रक्तदान शिविर में हर मिलाप मिशन जिला

चिकित्सालय की तरफ से डॉ अनुपम चतुर्वेदी, महावीर सिंह, अकलिम, राखी जितवान, रैना नैय्यर, वर्णिक चौधरी, नवीन, जोसफ, अजय मिश्रा, पंकज सिंह आदि का सहयोग रहा ।शिविर आयोजन के अवसर पर सभासद अजय मलिक, सभासद पंकज चौहान, व्यापार मंडल अध्यक्ष विभास सिन्हा, कॉंग्रेस प्रदेश सचिव महेश प्रताप राणा, अशोक उपाध्याय, कैलाश भंडारी, धर्मेंद्र बिश्नोई, आदि उपस्थित रहे ।रक्तदान शिविर को सफल बनाने में साई कुटुम्ब से विनोद शर्मा, कविता धीमान, रवि वर्मा, भानु, नितिन जयसिंह, मोना,

बबली, पूजा , राकेश शर्मा, अमित मेहता, पंकज शर्मा, सुमित कश्यप, आशुतोष, उदित, अर्चना, हर्षीत का सरहानीय योगदान रहा ।साई कुटुम्ब अध्यक्ष पूनम कपिल द्वारा शिविर के आयोजन को सफल बनाने में सहयोग करने वाले लोगों व रक्तविरों का आभार व्यक्त करते हुए रक्तदान को महादान बताया । साथ ही भविष्य में भी सहयोग की अपेक्षा की ।रक्तदान करने वाले रक्तविर विनय कुमार, राजीव, शशिकांत, नवीन, आलोक, पंकज नेगी , संजय वालिया, अनुभव, मासूम अली, हितेश, विभोर, माणिक, सुमित, बृजेश, राहुल, वैभवी, उपेंद्र, विवेक, दानिश, राजीव, गुरप्रीत, चरनजीत, अश्वनी, गेरी टंडन, प्रमोद, कल्पना, अंकित, हिमांशु, चिराग, मनीष, मनोज, प्रवीण, नंदकिशोर, शशांक , प्रेम, कमलजीत रोहेला, आकाश, हिमानी आदि ने रक्तदान किया ।

Leave a Comment