छुट्टा गोवंश संरक्षित करने हेतु सामाजिक सहयोग की आवश्यकता : स्वामी श्याम महाराज

Spread the love

संवाददाता-डॉ. जितेंद्र कुमार तोमर/परिपाटी न्यूज़ मीडिया

नूरपुर ,बिजनौर (परिपाटी न्यूज़) राष्ट्रीय गौ रक्षक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी श्याम महाराज ने कहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव महोदय के दिशा निर्देश का पालन अत्यंत आवश्यक है छुट्टा गोवंश संरक्षित करने के लिए सामाजिक सहयोग की आवश्यकता है प्रशासन के साथ मिलकर छुट्टा गोवंश संरक्षित करें गौ माता के प्रति निष्ठावान रहना मानव समाज के लिए आवश्यक है तथा गौशालाओं में जाएं व्यवस्था देखें सहयोग करें जनपद बिजनौर के शेरकोट नगर

पालिका के अधिशासी अधिकारी धर्मराज राम द्वारा वृहद गौ संरक्षण केंद्र अगवानपुर बिजनौर गौशाला में भूसा चारा पशु आहार पानी के टैंकों का निरीक्षण किया गया गौशाला की व्यवस्था की सराहना की उन्होंने कहा राष्ट्रीय गौ रक्षक दल की गौ सेवा अत्यंत सराहनीय है गौशाला दार्शनिक है इस अवसर पर राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष पंकज बाजपेई ने गौ सेवा में अधिक समय देने का वचन दिया और कहा उत्तर प्रदेश सरकार का सभी क्षेत्रों में सराहनीय कार्य रहा है उत्तर प्रदेश की जनता से योगी आदित्यनाथ महाराज की सरकार को पुनः लाने के लिए सभी प्रयास करें इस अवसर पर जितेंद्र सिंह शिशुपाल व अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।