संवाददाता-डॉ जितेंद्र कुमार तोमर/परिपाटी न्यूज़ मीडिया
नूरपुर, बिजनौर (परिपाटी न्यूज़ )भू माफियाओं पर सख्ती करें सरकार चारागाह कव्जा मुक्त कराए जाय- श्याम जी महाराज)राष्ट्रीय गौरक्षक दल ने आज बिजनौर के कादराबाद में तालाब में डूव रही गाय को ग्राम प्रधान कैलाश कुमार के साथ सुरक्षित किया है l इस गाय की सूचना ग्राम प्रधान कैलाश कुमार ने दी तो तत्काल राष्ट्रीय गौरक्षक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी श्याम जी महाराज ने वृहद गौ संरक्षण केंद्र
अगवानपुर बिजनौर गौशाला से टीम लेकर पहुंचे और ग्राम प्रधान के सहयोग से गाय को सुरक्षित निकालकर गौशाला भिजवाया गया है इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी श्याम जी महाराज ने गौ पालकों को गाय जंगल में न छोड़ने का आवाहन किया है और कहा है कि सरकार को चाहिए सख्ती करे शीघ्रातिशीघ्र भू माफियाओं से चारागाह भूमि
मुक्त कराएं तथा जिनके कव्जे में चारागाह भूमि हैं उनसे किराया वसूल किया ताकि छुट्टा गौ वंश नीलगाय जंगल में सुरक्षित रह सके एक ओर चारागाह भूमि पर जो कव्जा है उसको कब्जा मुक्त किया जाए दूसरे गौपालक दूध पीने के बाद छोड़ देते हैं और किसान उनपर लाठी, भाला ,बंदूक से वार करते हैं यह अति निंदनीय है इस संबंध में मुख्य सचिव उ प्र से आग्रह किया गया है कि गौरक्षा गौसेवा हेतु सराहनीय प्रयास किए जाए इस अवसर पर काफी संख्या में गौभक्त उपस्थित रहें।