परिपाटी न्यूज़/ परमेंद्र नारायण (जिला क्राइम रिपोर्टर)
बहादराबाद क्षेत्र के अतमलपुर बोंगला निवासी बुजुर्ग उम्र लगभग 70 वर्ष डॉ. सत्यवीर सिंह ने बताया कि मुझ पर कुछ दबंग प्रवर्ति के लोगो द्वारा झूठा मुक़दमा लिखवाकर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है जिसके कारण मैं मानसिक रूप से परेशान चल रहा हूँ ।
आपको बताते चलें कि डॉ.सत्यवीर सिंह ने लगभग 5 वर्ष पहले अपना दादुपुर गोविंदपुर स्थित मकान नरेश कुमार निवासी मिस्सरपुर हरिद्वार को विक्रय कर दिया था। जबकि सभी कानूनी दस्तावेजो में यह मकान डॉ.सत्यवीर सिह के नाम पर था। जो मैंने नरेश कुमार को 5 वर्ष पहले बेच दिया था अब जबकि कुछ दबंग किसम के लोग जबरदस्ती मेरे मकान पर कब्जा करने की फिराक में है इसी बीच उन लोगों द्वारा मुझसे 20 लाख रुपए देने का दबाव बनाया जा रहा है जब मैंने उनको 20 लाख रुपए देने से इनकार किया तो उसी बात के चलते इन लोगों ने मेरे ऊपर पुलिस के साथ मिलकर मुझे झूठा मुकदमा लिखवा कर फंसाने का काम किया है इन लोगों ने मेरे मकान कुछ समय पहले मेरे मकान का ताला तोड़कर टीवी फ्रिज इत्यादि कीमती समान मेरे मकान से चोरी कर लिया था जिसकी तहरीर मैंने चौकी और रानीपुर कोतवाली में दर्ज कराने की कोशिश की तो मेरी तहरीर को वहां स्वीकार नहीं किया गया उसके बाद उन लोगों ने मुझे बोला के यदि तुम हमें 20 लाख रुपए दे दो तो तुम पर से यह मुकदमा रफा-दफा करा देंगे जिसके चलते मै और मेरा परिवार मानसिक रूप से परेशान चल रहा हैं अगर मुझे या मेरे परिवार को कुछ भी होता है तो इसके जिम्मेदार मुनव्वर हुसैन निवासी सलेमपुर के साथ अज्ञात चार लोग, जबर सिंह निवासी गांव चंदनपुर बलिया खेड़ी जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश जिम्मेदार होंगे मेरे द्वारा गैस प्लांट चौकी और रानीपुर कोतवाली में बार-बार तहरीर देने पर भी मेरी तहरीर पर कोई सुनवाई नहीं की जा रही इसलिए यही मेरे साथ कोई भी घटना घटी तो यही उसके जिम्मेदार होंगे। वही रानीपुर कोतवाल कुंदन सिंह राणा ने बताया कि झबर सिंह पक्ष द्वारा मेडिकल और तहरीर दी गई थी जिसके आधार पर यह मुकदमा दर्ज किया गया है और जांच की जा रही हैं